बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास व शांति पूर्वक मनाया गया।

372

गढ़पुरा(बेगूसराय) :  बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के दुनही पंचायत अंतर्गत संत कबीर पब्लिक स्कूल रक्सी के अलावे ईद-उल-फितर के मौके पर गढ़पुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों समेत जिले के सभी प्रखंड में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक मनाया गया । वहीं रजौड़ मदरसा के हाफिज मोहम्मद नईमुद्दीन ने बताया कि ये यक्म शवाल अल-मुकर्रम्म को मनाया जाता है। ईद- उल- फितर इस्लामी कैलेण्डर के अनुसार दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है ।

संत कबीर पब्लिक स्कूल रक्सी के संचालक कबीरपंथी यमुनादास के द्वारा विद्यालय के बच्चों को ईद – उल – फितर के मौके पर दूध और सेमिया का वितरण करने का तस्वीर ।

 

इसलामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चाँद के दिखने पर शुरू होता है । मुसलमानों का त्योहार ईद मूल रूप से आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है ।

इस त्योहार को सभी आपस में मिल के मनाते है और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं । पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है मस्जिद आएशा के सामने ईदगाह में मदरसा सिक्रेटरी मोहम्मद ईस्लाम हुसैन , मोहम्मद आलमगीर , मोहम्मद अकरम , मोहम्मद अख्तर , मोहम्मद अनवर अली , मोहम्मद नईम अख़्र व सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिल कर सभी को ईद की मुबारकबाद दिया।

इतना हीं नहीं छौड़ाही प्रखंड के एकंबा पंचायत के मोहम्मद ताहिर हुसैन सुजानपुर मध्य विद्यालय के प्रखंड शिक्षक सह शिक्षा केंद्र मैसना , गढ़पुरा एकंबा चौक  के समीप से क्षेत्रवासियों को ईद-उल-फितर का मुबारकबाद दिया है ।

प्रखंड शिक्षक मोहम्मद ताहिर हुसैन अपने बच्चों के साथ की तस्वीर।

वही मोहम्मद ताहिर हुसैन ने कहा कि हमारे शिक्षा केंद्र मैसना में गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है । नए सत्र के लिए नामांकन प्रारंभ है । आप हमें बच्चे दें , मैं आप को उज्जवल भविष्य दूंगा ।

ईद -उल -फितर के मौके पर प्रखंड शिक्षक मोहम्मद ताहिर हुसैन के पारिवारिक बच्चों का समूह का तस्वीर ।

इसी शुभकामनाओं के साथ मैं मोहम्मद ताहिर हुसैन एकंबा (छौड़ाही) धन्यवाद ।