ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
गढ़पुरा(बेगूसराय) : बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दूनही पंचायत के मणिकपुर में एमपीएल फाइनल मैच में एकंबा पंचायत के शेखाटोला को 5 रन से हराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गढ़पुरा की जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता किरण कुमारी , प्रखंड प्रमुख अमोल देवी एवं अमिन संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार की मौजूदगी में विजेता/उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।
साथ हीं क्रमशः 10 हजार नगद एवं 5 हजार का चेक भी प्रदान किया गया । इस सम्मान समारोह में दर्शकों के रूप में हजारों की संख्या में ग्रामीण युवा एवं पंचायत क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता समेत बच्चे-बूढ़े एवं नौजवान उपस्थित हुए । मौके पर जिला परिषद पति रामजीत कुमार , शकरपुरा निवासी उद्धव राय समेत क्षेत्रीय प्रतिनिधि भी “खिलाड़ी सम्मान समारोह” में उपस्थित थे ।