बेगूसराय जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को ले स्वास्थ्य कर्मियों की हुई बैठक बैठक का आयोजन ।

113

बछवाड़ा(बेगूसराय) :  बेगूसराय जिला अंतर्गत बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी बछवाङा पूजा कुमारी के द्वारा की गई । बैठक में आगामी दो मई 2022 से होने वाले मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया । मामले को ले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर राजीव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत वैसे बच्चों का चयन किया जाता है ।

बछवाड़ा प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में  मिशन इंद्रधनुष को ले  बैठक आयोजित होने की तस्वीर ।

जो नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष आयु तक के बच्चे व गर्भवती महिला जो टीका नहीं लिया है । वैसे क्षेत्रीय महिला का चयन कर उस इलाके में शिविर लगाकर छुटे हुए बच्चों व गर्भवती महिला के बीच टीकाकरण कराया जाता है । उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आशाकर्मी व आंगनबाड़ी सेविका द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में सर्वे किया जाता है । जिसके बाद चयनित क्षेत्र में एक सप्ताह तक घुम-घुम कर नर्स के द्वारा टीकाकरण किया जाता है । जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो मई 2022 टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।

मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समूचे प्रखंड क्षेत्र में 95 केंद्र बनाया गया है । इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी सेविका ,आशा कर्मी ,एएनएम को प्रतिनियुक्त किया गया है । जिसका मोनेटरिंग प्रखंड सुपरवाइजर के द्वारा किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर 1643 बच्चे व 234 गर्भवती महिलाओं को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है । मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ,डब्लूएचओ मुनिटर प्रेम कुमार,बीसीएम शारदा कुमारी , केयर इंडिया से रजनीश कुमार, एलएस इंदिरा कुमारी, इंदु कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।