
ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
गढ़पुरा(बेगूसराय) : बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड अंतर्गत सदर पंचायत के मैसना गांव में वार्ड संख्या 06 में जल मीनार अर्थात् पानी टंकी का कनेक्शन पाइप लाइन का पानी का रिसाव महीनों से हो रही है जिसके कारण सड़कों पर पानी लग जाया करता है । मैसना निवासी शंकर महतों का पुत्र विपिन कुमार वर्मा के द्वारा फोन करके संवेदक को बताया गया था , बावजूद भी संवेदक बहाना बनाते रहते हैं ।

कल पर डाल देते हैं कल आ रहा हूं , फिर ठीक कर दिया जाएगा । विपिन कुमार वर्मा के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार संवेदक के ऊपर सोशल मीडिया पर न्यूज़ प्रकाशित होने में विलंब हुई कारण यह स्पष्ट है कि संवेदक द्वारा बारंबार बहाना बनाया गया है लेकिन संवेदक अब तक नहीं मड़म्मत करवाने के लिए पहुंचे हैं । संवेदक से वार्तालाप के दौरान मालूम हुई कि संवेदक की बाइक गड़बड़ है जिसके कारण विलंब हो रही है ।
इस विषय में रिपोर्टर ने भी संवेदक को फोन करके बात किया और इस विषय के संदर्भ में बताया कि यद्यपि आप ससमय पाइप लाइन के द्वारा पानी का रिसाव दूर नहीं करते हैं , मड़म्मत नहीं करते हैं तो मेरे द्वारा न्यूज प्रकाशित हो जाएगी । फिर आप समझिएगा । रिपोर्टर का काम है जनता की समस्या को न्यूज चैनल अर्थात प्रिंट मीडिया या फिर सोशल मीडिया पर प्रकाशित करना ।