रोज चलेगी हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस

101

रोज चलेगी हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस

समस्तीपुर : साप्ताहिक ट्रेन हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस के परिचालन में संशोधन किया गया है. अब आगामी तीन मई से यह ट्रेन सप्ताह में सभी दिन चलेगी. इस ट्रेन का रोजाना परिचालन हावड़ा से तीन मई और जयनगर से चार मई से होगी. अभी यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्ताह में एक-एक दिन चल रही है. हावड़ा से हरेक सोमवार एवं जयनगर से प्रत्येक मंगलवार को चलती है. स्वीकृति मिलने पर रेलवे ने इस ट्रेन का हर दिन परिचालन संबंधित अधिसूचना जारी की है.इसके रोजाना चलने से समस्तीपुर ओर आसपास के यात्रियों को सुविधा होगी. ट्रेन संख्या 13031/13032 हावड़ा-जयनगर कोरोना काल से पहले पैसेंजर बन कर चल रही थी. मार्च-अप्रैल में इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन साप्ताहिक एक्सप्रेस के रूप में शुरू हुआ था. यह अब ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. हालांकि इस ट्रेन के परिचालन समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वर्तमान समय-सारणी के अनुसार ही परिचालन होना है. हावड़ा से यह ट्रेन दिन के 11:05 बजे खुलेगी.जयनगर से यह ट्रेन देर शाम 7:47 बजे चलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 7:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी 10 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना होगी.

::::::::::::
कमला गंगा इंटरसिटी में अतिरिक्त कोच

अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु 4 जोड़ी ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 9 कोच जोड़े जा रहे हैं . इन 9 कोचों के संयोजन के उपरांत इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 22 एवं एलएसलआर की 2 कोच सहित कुल 24 कोच हो जाएंगे. इससे इन रूटों पर चलने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हो जाने से उनकी यात्री काफी सुगम हो जायेगी .गाड़ी संख्या 15527/15528 जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस जयनगर और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15527/15528 कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस में जयनगर से 2 मई से तथा पटना से 4 मई से साधारण श्रेणी के 9 अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं. गाड़ी संख्या 05513/05514 समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल समस्तीपुर और जयनगर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05513/05514 समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल में समस्तीपुर से 1 मई से तथा जयनगर से 5 मई से साधारण श्रेणी के 9 अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं.
चलेगी हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस

समस्तीपुर : साप्ताहिक ट्रेन हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस के परिचालन में संशोधन किया गया है. अब आगामी तीन मई से यह ट्रेन सप्ताह में सभी दिन चलेगी. इस ट्रेन का रोजाना परिचालन हावड़ा से तीन मई और जयनगर से चार मई से होगी. अभी यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्ताह में एक-एक दिन चल रही है. हावड़ा से हरेक सोमवार एवं जयनगर से प्रत्येक मंगलवार को चलती है. स्वीकृति मिलने पर रेलवे ने इस ट्रेन का हर दिन परिचालन संबंधित अधिसूचना जारी की है.इसके रोजाना चलने से समस्तीपुर ओर आसपास के यात्रियों को सुविधा होगी. ट्रेन संख्या 13031/13032 हावड़ा-जयनगर कोरोना काल से पहले पैसेंजर बन कर चल रही थी. मार्च-अप्रैल में इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन साप्ताहिक एक्सप्रेस के रूप में शुरू हुआ था. यह अब ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. हालांकि इस ट्रेन के परिचालन समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वर्तमान समय-सारणी के अनुसार ही परिचालन होना है. हावड़ा से यह ट्रेन दिन के 11:05 बजे खुलेगी.जयनगर से यह ट्रेन देर शाम 7:47 बजे चलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 7:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी 10 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना होगी.

::::::::::::
कमला गंगा इंटरसिटी में अतिरिक्त कोच

अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु 4 जोड़ी ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 9 कोच जोड़े जा रहे हैं . इन 9 कोचों के संयोजन के उपरांत इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 22 एवं एलएसलआर की 2 कोच सहित कुल 24 कोच हो जाएंगे. इससे इन रूटों पर चलने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हो जाने से उनकी यात्री काफी सुगम हो जायेगी .गाड़ी संख्या 15527/15528 जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस जयनगर और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15527/15528 कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस में जयनगर से 2 मई से तथा पटना से 4 मई से साधारण श्रेणी के 9 अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं. गाड़ी संख्या 05513/05514 समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल समस्तीपुर और जयनगर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05513/05514 समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल में समस्तीपुर से 1 मई से तथा जयनगर से 5 मई से साधारण श्रेणी के 9 अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं.