उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हनुमानगंज गांव में बंदरों का आतंक ।

176

हनुमानगंज(बलिया) : उत्तर प्रदेश केे बलिया जिले के हनुमानगंज के आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि आये दिन बंदरों का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है जिसका नतीजा है कि बंदरों का समूह आम इंसानों पर कभी भी आक्रमण कर सकता है । मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि बंदर कल के स्थान पर धावा बोल सकता है कहना मुश्किल है । इसीलिए आप तमाम नागरिक वृंदों से अनुरोध है कि आप यथाशीघ्र अपना सुरक्षा स्वयं करें बंदरों के साथ छेड़छाड़ ना करें । आप अपनेे नजरों चारों तरफ देख लें फिर  कहींं चलेंं । बंदरों का आतंक धीरे – धीरे बढ़ता चला जा रहा है ।

वनों से बंदरों का गांव की ओर प्रवेश करने वाली तस्वीर।

बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि आज बंदरों ने गांव में प्रवेश करके किसी दोस्त को घायल कर दिया है जिसका पहचान पुष पासवान के रूप में की गई है । भूलवश भी बंदरों को ना छेड़े क्योंकि बंदर भी एक इंसान की तरह हीं होता है । यदि बंदरों का आतंक वृहद पैमाना पर बढ़ता चला गया तो इसकी सूचना प्रशासन को दें । आये दिन बंदरों को वन में भोजन नहीं मिल पा रहा है इसीलिए गांव की ओर भोजन की तालाश में पहुंच गये हैं ।