अपराधमुक्त बिहार बनाने की दावा करनेवाली नितिश सरकार फेल ,अपराधियों द्वारा लूट व मडर की घटना में ईजाफा , पुलिस प्रशासन शिथिल ।

198

बेगूसराय(बिहार) : बेगूसराय  जिले के मटिहानी प्रखण्ड के सफापुर पंचायत के नवनिर्वाचित युवा मुखिया अमित कुमार पासवान को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया । एक तरफ डबल इंजन वाली नितिश सरकार दावा करती है कि हम अपराधमुक्त प्रदेश बनायेंगे । खास बात तो यह है कि अपराधियों की मनोबल बढ़ाने में पुलिस प्रशासन सातवें आसमान पर दिख रही है । अपराधियों द्वारा आये दिन घटनाओं में ईजाफा हुई क्योंकि पुलिस प्रशासन को सड़क मार्ग पर वाहन चालकों से अवैध वसुली करने से समय बचे तब तो अपराधियों पर लगाम कसेगी । यही नहीं आज तो सुशासन बाबू की सरकार में तो पुलिस खुद भी तो अपराधी व लुटेरा प्रतीत हो रही है ।

अवैध वसूली करने वाली पुलिस की तस्वीर।

मटिहानी प्रखण्ड के सफापुर पंचायत के नवनिर्वाचित युवा मुखिया पर हुए कातिला हमला को शोषित समाज दल राज्य अध्यक्ष उमेश पटेल संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र कुमार राष्ट्रीय मंत्री के एन भास्कर ने करी निंदा करते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो रहा है । जनप्रतिनिधियों को अपराधियों द्वारा कातिला हमला किया जा रहा है । पुलिस प्रशासन अविलम्ब अपराधियों को गिरफ्तार कर हिरासत में लेते हुए जेल में कैद करे । सभी जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा मुहैया कराया जाय अन्यथा शोषित समाज दल पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करने की मुहीम तेज होगी ।