बेगूसराय में पत्रकारों से दुर्व्यवहार मामले की जांच की करेंगे डीडीसी ।

161

बेगूसराय(बिहार) : बेेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखण्ड अन्तर्गत गोदरगामा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा पत्रकारों से किये गए दुर्व्यवहार की जांच डीडीसी करेंगे : डीएम अरविंद कुमार वर्मा । बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखण्ड अन्तर्गत गोदरगामा मध्य विद्यालय में पिछले दिनों पत्रकार के साथ बदतमीजी की घटना को लेकर जिला पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया । गोदरगामा के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है। जिलाधिकारी वर्मा ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनने के बाद पूरे मामले की जांच डीडीसी से कराने का आश्वासन दिया ।

बेगूसराय पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की तस्वीर ।

बताते चलें कि बीते 25 अप्रैल को समाचार संकलन के दौरान मध्य विद्यालय गोदरगामा के प्रधानाध्यापक आपे से बाहर होकर पत्रकार व ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे थे।

उक्त खबर को इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया ने प्रमुखता से जगह दी थी । इस घटना को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है । प्रतिनिधिमंडल में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद कर्ण, संगठन सचिव सुमित कुमार, कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार,प्रभात खबर संवाददाता संजय कुमार सिन्हा शामिल थे।