बखरी प्रखंड के सभागार कक्ष में एकदिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।

375

बखरी(बेगूसराय) :स्वच्छ भारत मिशन के तहत बखरी प्रखंड के सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में स्वच्छ भारत मिशन योजना है जिसके तहत प्रखंड कार्यालय भवन के सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य विषय ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन  ।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बखरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से वार्ड सदस्य ,वार्ड पंच, पंचायत समिति, सरपंच, मुखिया, पंचायत सचिव,व रोजगार सेवक भी मौजूद थे ।

बखरी प्रखण्ड के सभागार कक्ष में एकदिवसीय  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होने की तस्वीर ।

इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बखरी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरमा देवी ,मनरेगा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी राम अकाल पंडित, बखरी चिकित्सा पदाधिकारी तथा मनरेगा के कनिय अभियंता अरुण कुमार गुप्ता तथा सलाहकार आफताब आलम व जिले के जिला समन्वयक मनोज कुमार के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरुआत कर स्टेप बाय स्टेप करके सभी प्रतिनिधि व पदाधिकारी गण को बताते हुए कार्यक्रम को चाय नाश्ते के साथ समापन किए ।

मौके पर चकचनरपत पंचायत के वर्तमान मुखिया तथा राटन पंचायत के वर्तमान मुखिया व सभी गणमान्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे । कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री सात निश्चय-2 व जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को किस तरह से सफल बनाया जाए ।  इस बिंदु पर जोर दिया गया और जिला समन्वयक के संबोधन के साथ कार्यक्रम को समापन किया गया ।