प्रधानाध्यपक फूलेना चौधरी ने पत्रकार के साथ किया धक्का-मुक्की । शिक्षा विभाग की ओर होनी चाहिए त्वरित कानूनी कार्रवाई ।

463

बेगूसराय(बिहार)  :  बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखण्ड अन्तर्गत गोदरगामा में पत्रकारों ने जब विद्यालय में इंट्री की । तब  विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बच्चों को किस तरह की खिलाया जाता है । मध्याह्न भोजन मीनु चार्ट के अनुसार क्या कमी है ? ये देखने पहुंचे थे । बच्चों को भोजन में हरी सब्जीयुक्त कमी को लेकर सवाल का जवाब कर रहे थे । इसी दौड़ान श्रीमति सिया कुमारी मध्य विद्यालय गोदरगामा के प्रधानाध्यपक फुलेना चौधरी ने पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की कर बाहर भगा दिया , फिर भी पत्रकार बाज नहीं आये , निडर होकर अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीडियो बनाये ।

श्रीमति सिया कुमारी मध्य विद्यालय गोदरगामा , मटिहानी , बेगूसराय के प्रधानाध्यपक फुलेना चौधरी ने पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की करते हुए, तस्वीर ।

विद्यालय के प्रधानाध्यपक चौधरी के द्वारा पत्रकार के ऊपर हाथ जड़ना व धक्का-मुक्की करना , मानो प्रधानाध्यपक चौधरी ने अपना तानासाह एवं हिटलर का परिचय दिया , जोकि शिक्षा का अधिकार हक कानून के अनुसार एक घिनौना हड़कत है ।

ऐसे प्रधानाध्यपक के खिलाप जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय के द्वारा कारण वताओ नोटिस जारी होनी चाहिए । ऐसे प्रधानाध्यपक को निलंबित भी किया जाए तो कम पड़ेगा ।

इस घटना के संबंध में जनक्रांति हिंदी न्यूज बेगूसराय ब्यूरो चीफ ने शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि अविलंब प्रधानाध्यपक पर त्वरित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाय ।

चन्द्रकिशोर पासवान , जिला ब्यूरो चीफ            जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बूलेटिन , बेगूसराय

मैं जय प्रकाश वर्मा , ब्यूरो प्रमुख सह प्रधान संपादक 7 Star News India वेव पोर्टल परिवार की ओर से  बेगूसराय जिला के पत्रकार पर जो हाथापाई व धक्का-मुक्की हुई, इसका मैं घोर निंदा करता हूँ । साथ ही सभी पत्रकार मित्रों से अपील करना चाहूंगा कि यदि शिक्षा विभाग ऐसे प्रधानाध्यपक पर त्वरित कानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो आन्दोलन की तैयारी करेंगे ।