वीर शहीद बाबू वीर कुंवर सिंह एवं वीर भीमा मल्लाह का पुण्यतिथि राजपा के प्रदेश कार्यालय पटना में मनाया गया ।

160

पटना(बिहार) : राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के प्रदेश कार्यालय पटना में वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह एवं वीर भीमा मल्लाह का पुण्यतिथि मनाया गया । इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय उपेंद्र साहनी ने वीर भीमा मल्लाह एवं बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भीमा मल्लाह का जन्म 10 नवंबर 1797 ईस्वी को एक निर्धन मल्लाह परिवार में प्रसिद्ध शासक भोज के नगरी बिहार के भोजपुर जिला के जगदीशपुर गांव में हुआ था ।

दोनों वीर शहीदों की पुण्यतिथि मनाये जाने की तस्वीर ।

ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ जंग लड़ रहे बाबू वीर कुंवर सिंह पके साथ के छाया जैसे रहते थे ।भीमा मल्लाह के द्वारा अनेकों फिरंगी सिपाहियों को मौत के घाट उतारने के बाद फिरंगी सिपाही वीर भीमा मल्लाह को पागलों जैसे ढूंढ रही थी एक बार बाबू वीर कुंवर सिंह को नाव से गंगा पार करते समय फिरंगी सिपाहियों के द्वारा उन दोनों पर अंधाधुन गोलियों का बौछार करने लगा जिसमें बाबू वीर कुंवर सिंह जी को हाथ में गोलिया लग गया एवं भीमा मल्लाह को सीने में गोलियां आर पार हो गया जिसे वीर भीमा मल्लाह को मौके पर ही मौत हो गया लेकिन बाबू वीर कुंवर सिंह की जान बचा लिया इस प्रकार वीर भीमा मल्लाह की मौत 25 अप्रैल 1850 ईसवी को दर्दनाक गोली कांड में हो गया और कुछ दिनों के बाद बाबू वीर कुंवर सिंह की मृत्यु 26 अप्रैल 1857 हो गया ।

इसलिए राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के कार्यकर्ता जिस प्रकार देश को स्वतंत्र कराने में दोनों वीर सपूतों ने अपना जान गवा देता है ,  इसलिए दोनों वीर सपूतों के पुण्यतिथि पर याद किया गया ।  इस मौके पर पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष माननीय मैनुद्दीन मंसूरी ने कहा कि वे दोनों दोनों प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं अद्भुत जोधा थे ।  इस मौके पर रितेश रंजन , अमरनाथ कुमार राम,कमलेश कमल ,फरीदा खातून , सद्दाम हुसैन , ऋषि मुनि बढई , प्रतीक राजपूत , रामसेवक बिंद, रानी मेहता, संजीत चौहान ,, शिवजीत यादव, रवीश कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।