सालाना 1.77 अरब कमाई के साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन तीसरे स्थान पर
– पहले स्थान पर पटना जंक्शन 4.36 अरब व दूसरे नंबर पर दानापुर 2.01 अरब बरकरार
-पूर्व मध्य रेलवे टॉप 30 स्टेशनों के 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक के आय का लिस्ट जारी किया
-टॉप 30 के लिस्ट में समस्तीपुर,नरकटियागंज, सोनपुर,बरौनी आदि स्टेशन भी शामिल
पूर्व मध्य रेलवे के सबसे अधिक आय देने वाले स्टेशन में एक बार फिर पटना जंक्शन का नाम नंबर वन पर रहा. आय में पटना 4.36 अरब व दूसरे स्थान पर दानापुर 2.01 अरब व तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर जंक्शन ने अपनी जगह बनाई है. 1.77 अरब के साथ मुजफ्फरपुर तीसरे स्थान पर बरकरार है. पूर्व मध्य रेलवे के ओएस पीसीएम राजीव रंजन कुमार ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. इसमें 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 का आंकड़ा है. इसमें जनरल काउंटर व रिजर्वेशन काउंटर का अलग अलग आय बताया गया है.इसमें पूर्व मध्य रेलवे के टॉप 30 स्टेशनों के आय की जानकारी दी गयी है. जिसमें दानापुर मंडल के छह स्टेशन , सोनपुर मंडल के छह स्टेशन, दानापुर के छह, समस्तीपुर मंडल के आठ स्टेशन को शामिल किया गया. दरभंगा जंक्शन सातवें स्थान,समस्तीपुर 9वां,बरौनी 12वां, सहरसा 13वीं, हाजीपुर 15वी,पाटलिपुत्र, 14वें, खगड़िया जंक्शन 20वें,बापूधाम मोतिहारी, 19वें, जयनगर 25वें, बगहा 28वें व नरकटियागंज 30वें स्थान पर रही.
–ट्रेनों के बढ़ने पर मुजफ्फरपुर जंक्शन आ सकता है पहले स्थान पर
लंबे समय से पटना व दानापुर स्टेशन पहले व दूसरे नंबर पर अपना जगह बनाये हुए है. तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर जंक्शन बरकरार है. मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेनों के छीनने के बाद यात्रियों के संख्या में भी कमी है. पूर्व में मुजफ्फरपुर जंक्शन से लिच्छवी, पवन एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें खुलती थी. लेकिन अब उन ट्रेनों का विस्तार कर दिया गया है. बताया जा रहा है अगर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाये तो मुजफ्फरपुर जंक्शन नंबर वन पर आ सकता है.
आंकड़ों पर एक नजर
(जनरल व रिजर्वेशन को जोड़ कर)
स्टेशन का नाम @ आय
पटना@4365771063
दानापुर@2011893642
मुजफ्फरपुर@1778085469
दिनदयाल उपाध्याय@1492217686
गया जंक्शन@1219247963
दरभंगा जंक्शन@1190312303
धनबाद@1029410950
समस्तीपुर जंक्शन 925339045
बक्सर@672360348
आरा जंक्शन@582210830
बरौनी जंक्शन @578886486
सहरसा जंक्शन 546946067
हाजीपुर जंक्शन@452936476
किऊल जंक्शन@281415956
बापूधाम मोतिहारी@266739877
मधुबनी @234407838
सोनपुर जंक्शन @222810992
बेतिया @203606781
जयनगर@185325818
रक्सौल@183122628
बेगुसराय@183122627
बगहा@170513604
नरकटियागंज @150551292