समस्तीपुर जिले की प्रखण्ड उर्वरक निगरानी समिति ताजपुर की बैैठक आयोजित हुई ।

92

समस्तीपुर(बिहार):समस्तीपुर जिले के ताजपुर में प्रखण्ड उर्वरक निगरानी समिति की बैैठक प्रखण्ड प्रमुख पुनम देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में सचिव सह प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) बिरेन्द्र पासवान , संचालन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी(बीडीओ) मनोज कुमार , अंचलाधिकारी(सीओ) सीमा रानी ,एटीएम मारुतिनंदन शुक्ला जी एवं अन्य पदाधिकारी के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई । विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व क्षेत्र के सम्मानित किसान की उपस्थिति में बैैठक संपन्न किया गया । आयोजित बैैठक में सुझाव दिया गया कि ताजपुर बाजार स्थित सभी अनुज्ञप्ति धारी दुकानदार मित्रों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने दुकान में प्रकार के रासायनिक खाद्य उपलब्ध करना सुनिश्चित करें ।

प्रखण्ड उर्वरक निगरानी समिति ताजपुर की बैैठक संपन्न होने की तस्वीर ।

जो दुकानदार हमलोगों की निर्देशों का अवहेलना करेंगे , उनका अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया जाएगा । प्रखण्ड के सभी पैक्स अध्यक्ष भी उर्वरक की स्टाल लगाएं । मुरादपुर बंगरा पंचायत के किसानों को खाद्य नहीं मिल पाता है । फलत: यहां के किसानों को वैशाली पैक्स व पुसा प्रखण्ड के पैक्स के पास जाकर खाद्य की खरीददारी करनी पड़ती है । मुरादपुर बंगरा पंचायत के पैक्स में खाद्य की उपलब्धता हो । सभी निगरानी समिति के अध्यक्ष , सचिव व सदस्यों की आटसैप ग्रूप गठित हो । ताकि सही निगरानी की जा सके ।

समय-समय पर किसानों को सही जानकारी मुहैया कराई जाय । प्रत्येक महीने आटसैप ग्रूप की बैठक आहुत की जाय । खाद्य दुकानदारों की मनमानी पर रोक लगाई जाय । खाद्य दुकानदारों के द्वारा क्षेत्रीय किसानों को उचित दर पर खाद्य की उपलब्धता हो – किसान रंजीत कुमार को वैशाली व पुसा प्रखण्ड के पैक्स से रासायनिक खाद्य की खरीददारी करना पड़ता है।