ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
समस्तीपुर(बिहार) : समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखण्ड अन्तर्गत पुसहो पंचायत मे जीरो टिलेज विधि से गेहूं की बुआई से किसानों को हुआ दोहरी मुनाफा । किसानों के द्वारा खेतों में लगी गेहूं की फसल की कटाई क्राप कटिंग विधि द्वारा की गई। बिथान प्रखण्ड के पुसहो पंचायत में विगत मंगलवार को किसान सुनिल कुमार के खेतों में डॉक्टर रेड्डीज फाउंडेशन के सौजन्य से मित्रा के द्वारा क्राप कटिंग विधि द्वारा गेहूं की कटाई कर किसानों को बताया गया कि जीरो टिलेज विधि खैतों में सामान्य विधि की बुआई से अत्यधिक उत्पादन की क्षमता रखती है।
मौके पर बिथान प्रखण्ड के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी जय कुमार राम (बीएओ) , उमेश यादव (एटीएम) , अजीत कुमार (एटीएम) , विपुल भारती (एटीएम) , लक्ष्मण कुमार (एटीएम) , गुलशन कुमार (एएम) , मोहम्मद मंगनु (सीई) , अरविन्द कुमार , सुरेश यादव , जगदीश यादव समेत इत्यादि किसान मौजूद थे ।
देखते क्या हैं ? आपसे भी अपार हर्ष के साथ अपील है कि कृृृषि से जुड़़े पेशेवर किसान भाई भी डॉक्टर रेड्डीज फाउंडेशन से जुड़कर गेहूं की दोहरी उत्पादन का फायदा लें ।