राजपा ने बाबू वीर कुंवर सिंह का विजय उत्सव मनाया ।

147

पटना(बिहार) : राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के प्रदेश कार्यालय पटना में बाबू वीर कुंवर सिंह का विजय उत्सव मनाया गया । इस अवसर  पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय उपेंद्र साहनी ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 13 नवंबर 1777 को प्रसिद्ध शासक भोज के वंशजों में बिहार के भोजपुर जिला के जगदीशपुर गांव में हुआ था ।  ईस्ट इंडिया कंपनी की फौजे 7 युद्धों में जिस राजा से हार गई थीी ।  उस राजा का नाम था बाबू वीर कुंवर सिंह 23 अप्रैल 1857 को अपने जगदीशपुर के किला से अंग्रेजों का यूनियन जैक उतारकर भारतीय झंडा लहराया था इसलिए 23 अप्रैल को महानायक वीर कुंवर सिंह का विजय उत्सव मनाया जाता है ।

विजय उत्सव मनाने की तस्वीर ।

इस मौके पर पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष माननीय मोइनुद्दीन मंसूरी ने कहा कि वे प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं अद्भुत जोधा थे बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय रितेश रंजन ने कहा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रभाष चंद्र प्रसाद ने कहा की वे देश के अखंडता एवं एकता को एक सूत्र में बांधने का काम किया इस मौके पर श्रवण पासवान, , फरीदा खातून  , सद्दाम हुसैन , दिलीप कुमार , प्रतीक राजपूत , दुखन पासवान , रामसेवक बिंद , रानी मेहता  ,  अमरनाथ राम , संजीत चौहान , ऋषि मुनि बढ़ई  ,  रवीश का रवीश कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।