ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
गढ़पुरा(बेगूसराय) : गढ़पुरा नामक सत्याग्रह गौरव यात्राा समिति द्वारा 17 से 21 अप्रैल 2022 , (05 दिवसीय) ऐतिहासिक व गौरवशाली पद यात्रा मुगेर से चलकर बिहार के नमक सत्याग्रह नगर गढ़पुरा तक पहुंची । महान स्वतंत्रता सेनानी बिहार के प्रथम प्रधानमंत्री सह आधुनिक बिहार के निर्माता , प्रथम मुुख्यमंत्री बिहारकेसरी डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह (श्रीबाबू) के 75वीं आजादी अमृत महोत्सव पर नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के पदाधिकारियों ने श्री बाबू को माल्यार्पण किया ।
इस प्रकार की यात्रा प्रत्येक वर्ष निकाली जाती है । इस यात्रा से नई पीढ़ियों में श्रीबाबू के प्रति जागरूकता बढ़ती है। साथ हीं पुनरावृति भी हो जाती है । नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के महासचिव राजीव कुमार सिन्हा मुकेश कुमार विक्रम(अध्यक्ष) , स्वामी यादव (संचालक) एवं सुशील महाजन (कोषाध्यक्ष) । मौके पर यात्रा में बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानी के पक्षधर समर्थक,क्षेत्र के छात्र-नौजवान शामिल हुए ।