
यदुवंशी राजा यादव,
मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
7 स्टार न्यूज इंडिया में आपका हार्दिक स्वागत है।
मोबाइल नंबर : +918989484760
Email: skkajal4149@gmail.com
पता:_ राजा घर 64, SH 16 हाईवे, प्राइमरी स्कूल गड़िया मानगढ़, दमोह (470664)
दमोह(मध्य प्रदेश): दमोह के तेजगढ़ थाना में आने वाले सगोरिया गांव दलित युवक को शादी के दौड़ान घोड़ी पर चढ़ने से मना करने का मामला सामने आया है। दलित युवक नीरज अहिरवाल ने 18 अप्रैल को कलेक्टर और एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत की थी और 19 अप्रैल की शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया, जिसमे उसने बताया कि 20 अप्रेल को उसकी शादी है और गांव के कुछ लोग उसे घोड़ी पर चढ़ने से मना कर रहे हैैं , उसे जान का खतरा है।
मामला गंभीर था इसलिए प्रशासनिक अधिकारी भी हरकत में आ गए। बुधवार दोपहर एसपी, कलेक्टर गांव पहुंचे पूरे मामले की जानकारी ली। उन्हें पता चला कुछ लोगों ने दलित युवक को घोड़ी पर चढ़ने के लिए मना किया था। आज इसकी बारात जाने वाली है, जिसके पहले घोड़ी पर बिठाकर उसकी रछवाई निकाली जाएगी। प्रशासन फिलहाल गांव में मौजूद है, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से उसके वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हो जाए।
फिलहाल सबकुछ सामान्य है
एसपी डीआर तेनिवार कह रहे हैं कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पुलिस बल भी गांव में तैनात किया है। फिलहाल सब कुछ सामान्य है।
दमोह एसडीएम गगन बिसेन ने 10 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पांच लोगों को गिरफ्तार करके धारा 151 के तहत जेल भेज दिया है। 5 लोग फरार हैं, उनकी तालाश जारी है।