मुजफ्फरपुर बछवाड़ा के बीच तीसरी रेल लाइन का होगा फाइनल लोकेशन सर्वे

103

मुजफ्फरपुर बछवाड़ा के बीच तीसरी रेल लाइन का होगा फाइनल लोकेशन सर्वे

रेलवे ने दी मंजूरी

बेहतर हो सकेगा परिचालन

प्रतिनिधि, समस्तीपुर: समस्तीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर से बछवाड़ा तक तीसरी रेल लाइन निर्माण योजना का फाइनल लोकेशन सर्वे किया जाएगा. रेलवे ने इसके लिए मंजूरी दे दी है.
विगत 8 मार्च को रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग पंकज कुमार ने इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे को पत्र भेजते हुए फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए पत्र भी जारी कर दिया है.
इस तीसरी नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे पर एक करोड़ 72 लाख रुपए की राशि खर्च आएगी.

86.21 किलोमीटर लंबी रेल खंड
यह रेलखंड करीब 86. 21 किलोमीटर लंबा है जिस पर फाइनल लोकेशन सर्वे किया जाएगा. तीसरी नई रेल लाइन बनने से बेहतर होगा परिचालन. मुजफ्फरपुर समस्तीपुर बछवारा रेलखंड अभी दोहरी कृत है. तीसरी नई रेल लाइन बन जाने के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बेहतर हो सकेगा. इसके अलावा दो रेल लाइन पर पड़ने वाले ट्रेनों का दवाब भी काफी कम हो सकेगा. फिलहाल एक ट्रैक अप ट्रेनों व दूसरी ट्रैक डाउन ट्रेनों के परिचालन के लिए उपयोग में लाई जाती है.ऐसे में तीन नई रेल लाइन बन जाने से माल गाड़ियों का परिचालन भी बेहतर हो पाएगा. बताते चलें कि फाइनल लोकेशन सर्वे के आधार पर निर्माण योजना की पूरी रूपरेखा तैयार की जाती है.इस योजना पर कितनी लागत आएगी कितना वक्त लगेगा इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण सभी पर खर्च होने वाली राशि इसी रिपोर्ट के आधार पर अंतिम रूप से तैयार की जाएगी.

सीतारामपुर से किऊल के बीच रेल लाइन भी शामिल

सीतारामपुर से किऊल भाया झाझा होते हुए तीसरी रेल लाइन के निर्माण का फाइनल लोकेशन सर्वे भी इसमें शामिल की गई है. इस पत्र में शामिल किया गया है. 199.3 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए तीन करोड़ 98 लाख की धन राशि रखी गई है.