रजौड़ पंचायत के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बना सार्वजनिक सड़क बच्चों का शौचालय एवं पशुओं के लिए विश्रामगृह ।

150

गढ़पुरा(बेगूसराय) :  बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखण्ड अन्तर्गत रजौड़ पंचायत के एपीएचसी भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर स्वास्थ्य उपकेंद्र आम-आवामों के समुचित ईलाज हेतु केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से खोला गया था। लेकिन इस पर कुछ असमाजिक तत्वों का ग्रहण सा लगता प्रतीत होता है । बताते चलें कि जब स्थानीय कुछ ग्रामीण लोगों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र पर करीब 1:40 अपराह्न् में दवा लेने के उद्देश्य से पहुंचे तो स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पाया गया ।

प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र रजौड़, गढ़पुरा का नारकीय तस्वीर।

वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य उपकेंद्र के परिसर से होकर कभी ट्रेक्टर,तो कभी थ्रेसर का आवागमन होते रहता है तो कहीं गाय का बथान बना है तो कहीं पर उपला ठोका जाता है इतना ही नहीं बल्कि इस हॉस्पिटल के इर्द-गिर्द काफी मलमूत्र का त्याग किया रहता है।

जिससे इस क्षेत्र वासियों को इलाज कराने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहां के स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि डा० साहब कब आते हैं और कब चले हमलोगों को पता भी नहीं चलता है। हम गरीब लोग अपना ईलाज कराने के लिए भटकते रहते हैं।

प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी इस पर थोड़ा भी ध्यान दे देते तो कुछ अलग-सा परिवर्तन हो सकता है ।