संपूर्ण बिहार में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लगेंगे स्वास्थ्य मेला ।

126

 

 पटना(बिहार): संपूर्ण बिहार में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लगेंगे स्वास्थ्य मेला । बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बिहार के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन 18अप्रैल से 22 अप्रैल तक किया जाना है इस कार्यक्रम के बारे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आजादी के महा अमृत महोत्सव पर प्रत्येक प्रखंड में किसी एक दिन स्वास्थ्य मेले लगेगा ।

 

 

राज्य के 38 जिलों के सभी प्रखंडों में शुरू होने वाले स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार के चिकित्सकीय सुविधाएं बिना शुल्क के प्रदान की जाएंगी जो प्रत्येक उम्र और प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए है । स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को बताया कि 18 से 22 अप्रैल के बीच राज्य के प्रत्येक प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का

 

 

आयोजन किया जाना है । पहले दिन बिहार प्रत्येक जिले के कम से कम एक-एक प्रखंड में अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा । 22अप्रैल तक जब पूरे बिहार मेला कराने के बाद में विशेष परिस्थिति में 30 अप्रैल को भी जिलों के कुछ प्रखंडों में आयोजन किया जाएगा । मेले में गैर संचारी रोगों की जांच होगी : मेले में गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग , मोतियाबिन्द की स्क्रीनिंग , रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । वहीं सबसे बड़ा बिन्दु यह है कि जो व्यक्ति अंगदान अपने स्वेच्छा से कराणा चाहते हैं पंजीकरण करवाकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने की भी सुविधा होगी ।

 

श्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि हमारे विभाग का प्रयास है कि इस मेला के आयोजन से राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों के लोगों को अच्छी चिकित्सकीय सुविधा मिल पाएगा । इस मेला के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग और जनता दोनों के बीच एक अच्छा संबंध बना रहेगा । इस मेला के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में संचालित सभी योजनाओं एवं सुविधाओं से आम जनता को जानकारी मिलेगी।