7 स्टार व्यूज इंडिया , न्यूज पोर्टल में आपका हार्दिक स्वागत है।
बखरी(बेगूसराय): बखरी प्रखंड के बगरस पंचायत में ‘पायनियर कंपनी’ के द्वारा एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
आप सभी जानते हैं कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। जहां पर एक तरफ रवि फसल की कटाई होती है तो वहीं दूसरी तरफ खरीफ फसल के बुआई के बारे में यहां के किसान हमेशा सोचते रहते हैं कि अब कौन सा फ़सल लगाएं? किस कंपनी का फसल लगाएं? तथा किस किस्म की बीज लगाएं जो कि अच्छी उपज देता हो ? आए दिन किसान मोटे तौर पर सभी कंपनियों का बीजों को लगाकर आजमाते रहते हैं ।
इसी कड़ी के दौरान बखरी प्रखंड के बगरस गांव में ‘कोरटेवा एग्री साइंस’ कंपनी के द्वारा एक दिवसीय किसान सभा सह किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पायनियर बीज कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री गंगा प्रसाद यादव ने P-3526 किस्म मक्का बीज के विशेषताओं के बारे में किसानों को स्टेप-बाय-स्टेप करके अच्छी तरह से समझाएं कि P-3526 किस्म के मक्के को लगाने से अन्य कंपनियों तुलना में क्या फायदा है।
गोष्ठी में मौजूद बहुत सारे किसानों ने इस कार्यक्रम को खूब सराहा व प्रशंसा करते हुए भी नहीं थके वहीं वहां पर मौजूद किसानों ने अपने-अपने स्तर से अपने समझ अनुसार अनेक प्रकार से प्रश्न पूछे,जिनका उत्तर कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री गंगा प्रसाद यादव ने सटीक और सरल शब्दों में देते हुए उन किसान भाइयों को संतुष्ट कर दिए ।
इस किसान गोष्ठी कार्यक्रम के मौके पर बगरस पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीमती सरोजिनी भारती,वर्तमान सरपंच एवं वहीं के खाद-बीज के स्थानीय दुकानदार भोला महतों तथा बगरस पंचायत के सभी छोटे-बड़े किसान मौजूद थे ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि व किसानों को नाश्ता करवा कर स्थानीय प्रतिनिधियों के संबोधन के बाद धन्यवाद् ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।