
यदुवंशी राजा यादव,
मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
7 स्टार न्यूज इंडिया में आपका हार्दिक स्वागत है।
मोबाइल नंबर : +918989484760
Email: skkajal4149@gmail.com
पता:_ राजा घर 64, SH 16 हाईवे, प्राइमरी स्कूल गड़िया मानगढ़, दमोह (470664)
दमोह(मध्यप्रदेश): दमोह जिले में देशरत्न बाबासाहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की 131 वां जन्मोत्सव पर जिला पदाधिकारी एसके कृष्ण चेतन्य के नेतृत्व में एसपी व अन्य बलिष्ठ विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में भव्य झांकी निकाली गई । मौके पर यदुवंशी युवा महासंघ मध्यप्रदेश के मीडिया प्रभारी राजा यादव समेत प्रदेश के सेल्समैन श्रीकांत गौतम एवं महेश भैया होंडा एजेंसी वाले भी मौजूद रहे ।

बाबासाहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जन्मोत्सव पर रैली का आयोजन किया , जिसमें मध्यप्रदेश के सभी जिलों में भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दिन जगह -जगह पर डीजे देशभक्ति गाने बजाये गये एवं जगह – जगह भंडारे का भी आयोजन किया हुआ था । बाबासाहेब की 131 वां जन्मोत्सव प्रदेश के सभी जिले में सरकारी/गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में भी बाबासाहेब की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि व दीप -प्रज्वलित करके किया गया । साथ हीं उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया । रैली में सुरक्षा के इंतजाम वास्ते जिले की पुलिस बल एवं यातायात पुलिस बल जमे रहे ।