बेगूसराय जिला पदाधिकारी ने अमरौर किरतपुर पंचायत का औचक निरीक्षण किया ।

109

बेगूसराय(बिहार) : बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में से हर घर नल का जल,हर गली नाली व पक्की सड़क जैसी योजनाओं का पूरे बिहार में जब जमकर आलोचना हुआ तब बिहार सरकार ने जिला स्तर से अनुमंडल व प्रखंड स्तर के वरीय पदाधिकारी को सभी पंचायत के वार्ड वाइज ग्राउंड स्तर पर कितना व कैसा काम हुआ है उसका जांच करने का आदेश दिया है।इधर एक तरफ पुराने वार्ड कमिश्नरों में भय का माहौल बना हुआ है सतो दूसरी तरफ नए वार्ड कमिश्नर मजे में है ।

 

जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने अमरौर किरतपुर पंचायत का औचक निरीक्षण किया ।

जो वार्ड कमिश्नर पहले उसी वार्ड में था और फिर उसी वार्ड मेंश़़़जीता है उसका स्थिति भी खराब होने लगता है क्योंकि पहले भी वही था और अभी भी वही है। इसी कड़ी के दौरान आज बेगूसराय जिला के अमरौर-किरतपुर पंचायत में बेगूसराय जिला के जिलाअधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने क्षेत्र भ्रमण कर उस पंचायत में हुए कार्यों का समीक्षा किए उनके साथ अनुमंडल व प्रखंड स्तर के भी वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी थे जिन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत के विभिन्न विद्यालयों व सभी प्रकार के पेंशन योजनाओं के स्थिति का भी जाएजा लिए तथा पंचायत के सभी छोटे-बड़े सार्वजनिक योजनाओं का भी निरीक्षण कर सभी विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारीगण को भी दोषी पाए जाने वाले कर्मी के ऊपर कार्यवाही करने का निर्देश दिए।