गढ़पुरा प्रखंड अन्तर्गत रजौड़ पंचायत भवन की सभागार में ‘किसान सोशल ऑडिट कार्यक्रम’ आयोजित किया गया ।

182

गढ़पुरा(बेगूसराय) :   बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड अन्तर्गत रजौड़ पंचायत सभागार में “किसान सोशल ऑडिट कार्यक्रम”आयोजित किया गया । बिहार में प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के बीच “सोशल ऑडिट कार्यक्रम” चलाया गया । इसी कार्यक्रम के दरम्यान दिनांक 12/04/2022 को रजौर पंचायत भवन के सभागार में रजौड़ पंचायत के मुखिया श्रीमती कुमारी हेमा व गढ़पुरा प्रखंड के कृषि समन्वयक – विवेक, बीटीएम – दीप भास्कर , तथा रजौड़ पंचायत के स्थानीय कृषि सलाहकार विमल कुमारी के सहयोग से मुखिया जी की अध्यक्षता में एक आम सभा का आयोजन किया गया , जिसमें किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को आमंत्रित कर ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सोशल ऑडिट’ कार्यक्रम के तहत निम्न जानकारी दी गई ।

गढ़पुरा प्रखंड अन्तर्गत रजौड़ पंचायत सभागार में “किसान सोशल ऑडिट कार्यक्रम” में बैठक की तस्वीर।

:- 1. जिनको भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा था वे अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर अपना-अपना E-KYC करवाएं। 2.जो व्यक्ति इस योजना से वंचित हैं । वे अपने नाम से जमीन का जमाबंदी करवाए ।
3. सभागार में आए लाभुकों को पात्र व अपात्र के बीच विभक्त कर सभी पात्र व्यक्ति का फॉर्म स्वीकृत किया गया तथा अपात्र व्यक्ति का फॉर्म निरस्त करते हुए , यह कहा गया कि सभी अपात्र व्यक्ति अपने-अपने नाम से जमीन का जमाबंदी करवाएं यदि जिनके पास अपने नाम से जमाबंदी नहीं है वह अपने वंशावली लगवाकर अपने नाम से जमीन का जमाबंदी करवा ले उसके बाद इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन भरें।

मौके पर रजौड़ पंचायत के उप मुखिया रविंद्र कुमार यादव तथा रजौड़ पंचायत के सभी वार्ड सदस्य/सदस्या सहित ‘सीड्स संस्था’ के स्थानीय पदाधिकारीगण भी मौजूद थे ।अंत में रजौड़ पंचायत के कृषि सलाहकार के द्वारा अंतिम संबोधन के साथ धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।