ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
बखरी(बेगूसराय) : *सफलता के लिए किसी भी*
*ख़ास समय का इंतज़ार मत करो*
*बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो* English Smart Zone & Shanti Infosys Computer Training Center, Near at Salouna Rly Station Bakhri छात्र-छात्राएं मैट्रिक करके इंटर एवं इंटर करके बीए में नामांकन का इंतजार करते हैं । परंतु उन छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर है , जो आप आईटीआई या पॉलिटेक्निक या पारा मेडिकल की तैयारी करें और डिप्लोमा करें , क्योंकि वर्तमान समय में टेक्निकल का बहुत हीं हर क्षेत्रों में जरूरत है । परंतु शिक्षक आपको इस ओर मोटिवेट नहीं करते हैं क्योंकि आप इंटर में पढ़ाई करते हैं तो शिक्षक को 2 साल कमाई होती है ।
परंतु आईटीआई या पॉलिटेक्निक या पारा मेडिकल की तैयारी में मात्र 2 महीने कमाई होती है बाकी आप खुद सोच सकते हैं टीचर किस ओर आपको मोटिवेट करेंगे । *अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं पढ़ाई आपको करना है भविष्य आपका है सोचना आपको पड़ेगा सभी टीचर कहते हैं । मैं अच्छा पढ़ाता हूँ , लेकिन आप वहां पढ़ाई करें जहां अनुभवी एवं योग्य शिक्षक हो तथा जहां से छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाएं सफल होते हैं आप डेमो क्लास दो-तीन कोचिंग में करें इससे हकीकत पता चलेगा किस कोचिंग में बेहतर पढ़ाई होती है ।