![Abhishek Chaurasiya](https://7starnewsindia.com/5y6u88/uploads/2022/04/images.jpeg)
Abhishek Chaurasiya , Reporter , Baliya (U.P) , 7 Star News India,News Portal
बलिया(उत्तर-प्रदेश) : संघ का एकमात्र काम विराट हिन्दू समाज का संगठन करना है । समाज को स्थिर और स्वाबलंबी बनाना है , ताकि समय के साथ यह अपने उस परम वैभव को प्राप्त करे , जिसपर यह कभी था । संघ मानना है कि भारत एक सांस्कृतिक राष्ट्र है , इसका व्यापक और वैश्विक विस्तार है , और होना भी चाहिए ।
🚩🚩जय जय श्री राम🚩🚩
।।सुचना।।
आर०एस०एस० संघ की विशाल पथ संचलन का कार्यकर्म संघ स्थान हनुमानगंज , पुरानी बजार से माँ ब्राह्मणी मार्ग से होते हूए बलिया सिकन्दर पुर मार्ग से शिव मन्दिर होते हुए पुनः कार्यकर्म स्थल पर विराम लेगी । उसके बाद बौध्दिक कार्यकर्म होगा ।
कार्यक्रम :- (11/04/2022 को सायं काल में समय 3 से 5 बजे ) के मध्य होना हैं।
जिसमें आप सभी मान्यवर सादर आमंत्रित हैं । 🙏🙏🙏🙏🙏