पहली वर्षी के मौके पर आयोजित की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम ।

124

छौड़ाही(बेगूसराय) : बेगूसराय जिले के छौड़ाही प्रखंड अन्तर्गत कमलाकांत राय गुरुकुल पताही में स्थापना की पहली वर्षी आयोजित की गई । जिसका उद्घाटन भूतपूर्व रेल चिकित्सक डाक्टर कमलाकांत राय ने दीप प्रज्वलित करके किया । बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाबी व बंगाली नृत्य की भी प्रस्तुति की गयी । इस अवसर पर छौड़ाही की नवनिर्वाचित जिला परिषद प्रेमलता देवी जी ने समारोह को संबोधित की । प्रेमलता जी ने कही कि इस गुरुकुल में जो प्रबंधन है , शायद हीं बिहार प्रदेश में कहीं अभिभावक को देखने को मिलेगाा ।

उन्होने यह भा दाबा के साथ बोलीं कि बेगूसराय जिले कमलाकांत राय गुरुकुल के अलावे अभिभावक को ऐसी वातावरण मिलेगा । सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपना-अपना कला का प्रदर्शन कर जलवा बिखेरा  । लंबी कूद कराई गयी जिसमें सफल हुई  खुशी , मिनाक्षी एवं अन्नुप्रिया । सोनू ,आशिक एवं अभिषेक 100 मीटर की दौड़ में सफल हुआ । ब्यूटी , अभ्यास एवं जयंत फ्राग दौड़ में सफल हुआ । स्पून दौड़ में प्रिंस एवं मुरारी सफल हुए  वहीं एक पैड़ वाली  दौड़ में अर्चना सफल हुई।

इस गुरुकुल के प्रधान गुरूदेव आचार्य चन्द्रशेखर राय सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे गुरुकुल में इको फ्रेंडली संरचनात्मक भवन में बच्चों की पाठशाला आयोजित की जाती है , जो कि अतिसुंदर हीं नहीं , बच्चों के स्वास्थयरक्षा की दृष्टिकोण से बेहतरीन भी है ।

पहली वर्षी के मौके पर परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया एवं सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया , अतिथियों प्रधानाध्यपक विनोद राय , सचिव सह ईआरडीओ आयोजक जेपी सर ,सुभाष सर , राम कुमार यादव  , विभिन्न गांवों से आये अतिथि समेत ग्रामीण महिलाएं एवं छात्र-नौजवान उपस्थित रहे ।