पटना के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी ने मनाई जयंती ।

141

पटना(बिहार):   राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी ने प्रदेश कार्यालय पटना में 11अप्रैल 2022 को ज्योतिबा फुले जी की जयंती मनाई ।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनका जन्म आज ही के दिन 11 अप्रैल 1827 को सतारा , महाराष्ट्र में हुआ था । उनका परिवार बेहद गरीब था और जीवन यापन के लिए बाग-बगीचे में माली का काम करता था ।

पूष्पांजलि करते तस्वीर में अतिथि।

उन्होंने खेतों में काम करने वाले और अन्य जगह काम करने वाले स्त्रियों और पुरुषों के लिए रात्रि पाठशाला खोलकर अध्यापन कार्य चलाया । यह भारत की पहली रात्रि पाठशाला थी । पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहम्मद मैनुद्दीन मंसूरी ने कहा कि उस समय शिक्षा घर-घर पहुंचाने की पहल चला रहे थे । ज्योतिबा फुले ने श्रमिकों एवं स्त्रियों के लिए रात्रि पाठशाला खोलकर उन लोगों का शिक्षा के प्रति ध्यान आकर्षित किया था ।

इस प्रकार ज्योतिबा फुले छोटे जाति के स्त्रियों के लिए शिक्षा का जनक बन गए । इस प्रकार शिक्षा देकर फुले ने छोटी जाति के स्त्रियों का मान सम्मान बढ़ाया इसलिए शिक्षा के लिए ज्योतिबा फुले एक आदर्श शिक्षक के रूप में माना जाता है ।

इस मौके पर पार्टी के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण पासवान, रामसेवक बिंद, रामेश्वर पासवान, संजीत चौहान ,शिवजीत यादव , बिंदु सहनी , सहनी प्रवीण , सचिन सहनी इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

– पटना से स्टेट ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट।