समस्तीपुर(बिहार) : रेल मंडल के एल एच बी कोच का अब समस्तीपुर में होगा आई ओ एच
रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी , 20 करोड़ की लागत
प्रतिनिधि, समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के एलएचबी कोच का आई ओ एच मेंटेनेंस जल्द ही समस्तीपुर में होगा. अब ट्रेन को इसके लिए गोरखपुर नहीं भेजना होगा. रेल मंडल ने जंक्शन से सटे सिक लाइन के पास नए वर्कशॉप के निर्माण की मंजूरी दे दी है. करीब 20 करोड़ की लागत से नया वर्कशॉप का निर्माण किया जाएगा. रेल मंडल के प्रस्ताव पर विगत दिनों ही रेलवे ने अंतिम मुहर लगा दी है. जिससे एलएचबी कोच के रखरखाव सीधे समस्तीपुर में हो सकेगा ।
एल एच बी कोच मेंटेनेंस के लिए बनेगा समस्तीपुर में नया वर्कशॉप
90 फीसदी ट्रेन एलएचबी
समस्तीपुर रेल मंडल से रवाना होने वाले 90 फीसदी ट्रेनें एलएच बी कोच से संयुक्त हो गई है. ऐसे में इसके रखरखाव के लिए व्यवस्था शुरू करने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी. फिलहाल एलएचबी कोच को आई ओ एच कार्य व पी ओ एच के लिए गोरखपुर भेजा जाता है. जहां इसके मेंटेनेंस का काम होता है.
30 कोच की होगी क्षमता
मिली जानकारी के अनुसार नया वर्कशॉप सभी आधुनिक सामानों से लैस होगा.यहां क्रेन, लेथ मशीन सभी आधुनिक लगाए जाएंगे. फिलहाल 30 एलएचबी कोच के मेंटेनेंस का कार्य एक साथ यहां किया जा सकेगा. इसके लिए कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा. जिससे वह एलएचबी कोच के मेंटेनेंस का कार्य कर सकें. सिक लाइन के पीछे हेरिटेज पार्क के नजदीक रेलवे ने इसके लिए भूमि का भी चयन कर लिया है. जहां नया वर्कशॉप का निर्माण किया जाएगा. पहले चरण में यहां मंडल से रवाना होने वाले सभी एल एच बी कोच के आई ओ एच मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा.बताते चलें कि एलएचबी कोच के लिए आई ओ एच का काम हर डेढ़ साल में किया जाता है. जबकि इसके पीओएच के लिए 3 साल की समय सीमा निर्धारित की गई है.
विद्युत लोको शेड के बाद बड़ी उपलब्धि
समस्तीपुर में रेल मंडल का यांत्रिक कारखाना अवस्थित है. इसके अलावा डीजल शेड को विद्युत लोको शेड में परिवर्तित किया गया है. इसके बाद एलएचबी मेंटेनेंस के लिए नए कारखाने के निर्माण जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
:::::::::::::
बोले अधिकारी
समस्तीपुर में एलएचबी कोच के आई ओ एच कार्य के लिए नया वर्कशॉप बनाया जाएगा. इसकी मंजूरी मिल गई है. इसकी क्षमता 30 कोच की है.जिससे मंडल से रवाना होने वाली एलएचबी ट्रेन को फायदा मिलेगा.
आलोक अग्रवाल
डीआरएम
समस्तीपुर रेल मंडल