7 स्टार व्यूज इंडिया , न्यूज पोर्टल में आपका हार्दिक स्वागत है।
गढ़पुरा(बेगूसराय) : बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड के रजौड़ पंचायत अंतर्गत बलुआहा गांव में अंबेडकर जयंती के पूर्व मान्यवर लक्ष्मी पासवान जी दरवाजे पर एक सार्वजनिक बैठक आहुत की गई । जिसमें अंबेडकर जयंती किस तरह से मनाया जाए । इन बिंदुओं पर विशेष रुप से सभी सदस्यों के द्वारा अपना-अपना विचार रखा गया । साथ ही ‘बहुजन समाज उत्थान’ कमिटी के विस्तारीकरण और पंजीकरण पर भी परिचर्चा की गई ।
बैैठक में प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से उपस्थित मान्यवर संभू पंडित, मान्यवर श्री लक्ष्मी पासवान , मान्यवर जितेंद्र पासवान , मान्यवर कबीरपंथी यमुना दास , मान्यवर मुकेश कुमार , मान्यवर अशोक कुमार , मान्यवर सुजय शंकर , मान्यवर अशोक यादव , मान्यवर राजेंद्र राम , मान्यवर पप्पू पासवान , मान्यवर शिव कुमार यादव समेत इत्यादि युवा मौजूद हुए ।
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण मनाया जाए तथा इस कार्यक्रम के दौरान गरीब व निस्सहाय बच्चों के बीच कॉपी-कलम वितरण किए जाने की बात रखी गई , जिससे हमारे समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैल सके ।
इस मौके पर सभी अभिभावक भी अपने – अपने बच्चों को साथ लेकर स्वयं आए और इस कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनावे इसी मूल – मंत्र के साथ बैैठक को समाप्त किया गया ।