सृष्टि गुप्ता के घर जाकर मुखिया प्रतिनिधि सोनू सिंह ने किया सम्मानित ।

223

पटना(बिहार):-  बिहार बोर्ड परीक्षा का परीक्षा फल प्रकाशित किया गया है , जिसमें नालंदा जिले के कराय परसुराय प्रखंड के छात्रा सृष्टि गुप्ता , पिता पिन्टु कुमार (शिक्षक) , कराय परसुराय प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत आईटीआई कॉलेज नालंदा निकट रहते हैं । सृष्टि गुप्ता पूरे प्रखंड कराय परसुराय में बिहार बोर्ड के परीक्षा में अब्बल रही है. इनको गणित विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त हुआ है यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । सृष्टि आगे चलकर वैज्ञानिक बनना चाहती है । इन्होंने लगातार 10 से 12 घंटा प्रतिदिन मेहनत ईमानदारी से करती थी ।

सृष्टि को कुल अंक 459 प्राप्त हुई है । अपने प्रखंड में अव्वल आ कर अपनी मेधा का बखूबी परिचय दिया ।

छात्र सृष्टि गुप्ता घर जाकर मुखिया प्रतिनिधि सोनू सिंह ने सम्मानित किये,जिसका तस्वीर ।

सृष्टि गुप्ता के घर पर जाकर प्रखंड क्षेत्र में अव्वल आने पर ग्राम पंचायत राज डियावां के पैक्स अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत राज डियावां के मुखिया प्रतिनिधि सोनू सिंह ने छात्रा सृष्टि गुप्ता सम्मानित किये है ।

सोनू सिंह पूरे प्रखंड में शुभ कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और प्रतिभागियों को आगे बढ़ने के लिए मनोबल बढाते है । सोनू सिंह सृष्टि गुप्ता को शुभ आशीष और ढेर सारी शुभकामनाएं दी । इस मौके पर समाजसेवी सोनू यादव, ललन प्रसाद,निरज कुमार, सुधीर कुमार मोजूद थे । अव्वल होने पर सभी लोगों ने सुभाशीष दिये और ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।