बखरी में स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट कर दिया घटना को अंजाम ।

620

बखरी(बेगूसराय):-  बखरी स्वर्ण व्यवसायी के साथ हुई लूट पाट की घटना के विरोध में मंगलवार को स्वर्णकार संघ के सचिव बलराम साह के द्वारा शंभू ज्वेलर्स पर व्यवसायियों की आपात बैठक आयोजित हुई।बैठक में घटना की तीव्र निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से 36 घंटा के भीतर मामले का उद्भेदन की मांग की गई।साथ हीं चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन का निर्णय लिया गया।बैठक के पश्चात व्यवसायियों ने आक्रोश मार्च निकाला तथा अंबेडकर चौक पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बखरी बाजार में आक्रोश मार्च में शामिल व्यवसायी का दृश्य ।

आक्रोशित व्यवसायियों का स्पष्ट रूप से कहना है कि बखरी बाजार में लगातार लूट पाट और छिनतई की घटना घटित हो रही है।लेकिन पुलिस इसे रोकने तो दूर किसी भी मामले का उदभेदन करने में भी दिलचस्पी नहीं दिखाती है जिसका नतीजा है कि अपराधी बेखौफ होकर लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं।

आक्रोश मार्च में अध्यक्ष उदित नारायण, नगर पार्षद सिद्धेश आर्य ,नीरज नवीन , दीन बंधु के साथ ही दर्जनों की संख्या में व्यवसायी शामिल हुए।