टीपीएसएस गढ़पुरा की बैठक में नवनियुक्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित व संगठन में नए चेहरों को मिला मौका ।

378

गढ़पुरा(बेगूसराय) :   टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड इकाई गढ़पुरा की बैठक स्थानीय उच्च विद्यालय गढ़पुरा में प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज किशोर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।  बैठक में विशेष अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश संयोजक राजू सिंह,जिला अध्यक्ष मिलन कुमार मिश्रा और महासचिव मनोहर राय  तथा बखरी प्रखंड अध्यक्षा माला कुमारी मौजूद रहे । संघ के वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रखण्ड के नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया । संघ के राज्य संयोजक राजू सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा कदम कदम पर टीईटी शिक्षकों को छलने का कार्य कर रही है। प्रधान शिक्षक बहाली में प्रशिक्षण तिथि से आठ वर्ष अनुभव की बाध्यता के कारण टीईटी बेसिक ग्रेड शिक्षकों को परीक्षा में बैठने का मौका नही मिल पाएगा।यह टीईटी शिक्षकों के साथ घोर अन्याय है और संविधान में निहित प्रावधान अवसर की समता के विपरीत है। संघ ने प्रधान शिक्षक बहाली में टीईटी शिक्षकों को मौका नहीं दिए जाने को लेकर न्याय के लिये हाईकोर्ट पटना में केस कर रखा है,जिसका केस संख्या CWJC 4265/2022 है।हाई कोर्ट में दायर इस केस से संघ को न्याय मिलने की उम्मीद । प्रधान शिक्षक बहाली में 8 वर्ष अनुभव की बाध्यता समाप्त करने ,शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा और पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग को लेकर संघ जल्द ही बड़े आंदोलन का शंखनाद करेगी ।

गढ़पुरा बीआरसी कार्यालय के कैम्पस +2 उच्च विद्यालय गढ़पुरा के तत्वावधान में टीपीएसएस की बैठक जिसमें नये चेहरों को मौका ।
नये चेहरों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

संघ के जिला अध्यक्ष मिलन कुमार मिश्रा और महासचिव मनोहर राय एवं बखरी प्रखंड अध्यक्षा माला कुमारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संघ टीईटी शिक्षको के हित के लिये प्रखण्ड से लेकर जिला स्तर तक संघर्ष करने के लिये कृत संकल्पित है।नवनियुक्त शिक्षकों का कर्मचारी भविष्य निधि अंतर्गत खाता खोलने ,सेवा पुस्तिका संधारित करने एवं जल्द से जल्द वेतन भुगतान के लिये संघ प्रयासरत है।इस संबंध में विभागीय स्तर से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने और वेतन भुगतान के लिए पर्याप्त आवंटन उपलब्ध कराने की मांग संघ ने प्रधान सचिव से भी की है । बैठक को संबोधित करते हुए संघ के गढ़पुरा प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज किशोर और सचिव विक्रमजीत कुमार ने कहा कि प्रखण्ड के टीईटी शिक्षकों का शोषण व दोहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बीआरसी के दलालों को चिन्हित करके मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा।उन्होनें गढ़पुरा के टीईटी शिक्षकों की समस्या का समाधान त्वरित स्तर पर हो इसके लिये सभी टीईटी शिक्षको से एकजुट रहने की अपील किया।प्रखण्ड के शिक्षको की समस्या जानने और समाधान के लिये हरेक माह संघ की बैठक की जाएगी । बैठक में सर्वसम्मति से कमिटी का विस्तार किया गया।जिसमें नवनियुक्त शिक्षक कुमार पुरुषोत्तम और जुली कुमारी को उपाध्यक्ष, प्रभात रंजन और राजीव कुमार मिश्र को प्रखंड संरक्षक के रूप में चयन किया गया। इसके अलावा संकुल स्तरीय कमिटी भी बनाई गई।
बैठक में राजेश केशरी, धीरज कुमार, रूपेश कुमार, अवधेश कुमार, पवन कुमार, राम कुमार, मो इरफान अहमद, रंजना सिंह,दीपक कुमार, रितेश कुमार, सुशांत कुमार, सरिता कुमारी, अंशु कुमारी,राज कुमार रामबाबू राम, मो हसमत्तुला, चक्रधर महतों, विवेक झा, मुकेश पासवान, मनोज पासवान आदि शिक्षक- शिक्षकाएं मौजूद थे।