Abhishek Chaurasiya , Reporter , Baliya (U.P) , 7 Star News India,News Portal
बलिया(उत्तर-प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री ने चलती हुई ट्रेन में सवार होना चाहती थी । पर वह चढ़ने के बजाय वह ट्रैक पर जा गिरी । पर वह चढ़ नहीं पायी,बदले में उस महिला का पैर फीसल गया और वह ट्रेन के पहियों के आगे गिड़ गई । जब कुछ यात्रियों का नजर उस गिड़ती महिला पर पड़ी तो स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई । और शोर-शराबा शुरू होने लगी । देखते हीं देखते आरपीएफ भी दौड़ पड़े । तब जाकर उस यात्री को उठाकर ऊपर प्लेटफार्म पर लाया गया ।
कास वह महिला साहसी व निडर ना होती तो वह उसी दुनिया से चल बसती । पर यह घटना टल गयी , चोट तो उस महिला को लगी हीं होगी , लेकिन बाल-बाल बच गई । अक्सर रेल प्रशासन के द्वारा यात्री जागरूकता अभियान के माध्यम से जागरूक की जाती रहती है कि चलती हुई ट्रेन पर चढ़ने की प्रयास ना करें । पकड़े जाने पर अर्थदंड या जेल की सजा के भुक्तभोगी एवं हकदार हो सकते हैं । वहीं मौजूद यात्रियों का कहना है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है , वह महिला निडर बने रहने के कारण हदशा होने से बाल-बाल बची पर वह डरी हुई थी ।