थाना क्षेत्र गढ़पुरा यूको बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक के परिसर स्थित ज्वेलर्स सह बर्तन की दुकान में डकैती।

263

गढ़पुरा(बेगूसराय) :  गढ़पुरा  थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार में चोरों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । चोरों को ना किसी प्रशासन का भय है और ना हीं पकड़ाने का गम जिसका परिणाम यह है कि चोर
निर्भीक होकर गढ़पुरा थाना क्षेत्रांतर्गत अति संवेदनशील इलाके में भारतीय स्टेट बैंक तथा यूको बैंक के संयुक्त तत्वावधान में ज्वेलर्स सह बर्तन के दुकान में सटर को काटकर भीषण डकैती का अंजाम दे बैठते हैं । जिससे गढ़पुरा क्षेत्रवासियो एवं दुकानदारों में काफी भय व्याप्त है ।

मनीष ज्वेलर्स सह बर्तन भंडार में शुक्रवार की रात में हुई डकैती के बाद दुकान का नजारा।

यह क्षेत्र व्यवसाय के दृष्टि से व्यवसायिक हब कहे जाने वाले शिवांगी कंपलेक्स की है जहां भारतीय स्टेट व यूकों बैंक का एटीएम सहित दर्जनों दुकानें हैं इस कंपलेक्स के परिसर में दो बैंक और दो एटीएम होने से अति संवेदनशील जगह माना जाता है। इस जगह पर रात में चोरों के द्वारा इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम देना कहीं ना कहीं प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है। इस भीषण डकैती कांड में चोरों द्वारा सोने-चांदी तथा बर्तन की दुकान से सटर काटकर बड़े आराम से दुकान में रखे बर्तनों को बगल में निकाल कर रखने के बाद मशीन से तिजोरी काटकर सोना चांदी समेत नगदी लूट लिया जाता है और इसकी भनक तक प्रशासन को नहीं लगती है जबकि बैंक एवं एटीएम के गार्ड एवं थाना द्वारा चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है । इसके अलावे रात्रि को गढ़पुरा पुलिस के गश्ती के बावजूद इस तरह की घटना का होना पूरी तरह प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है।

अपने दल बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते गढ़पुरा थाना प्रभारी मनीष कुमार आनंद।

वहीं मनीष ज्वेलर्स सह बर्तन भंडार दुकान के मालिक उमेश पौद्दार ने पत्रकारों को बताया कि मेरे दुकान से एक अप्रैल के रात में 150 ग्राम सोना,4 किलोग्राम चांदी तथा लगभग 50000 रु० की नकद राशि चोरों ने चुराया है। जिससे गढ़पुरा के सभी व्यापारियों में गुस्सा व डर बना हुआ है। इस घटना के बाद सुबह में सभी व्यापारी व ग्रामीणों ने गढ़पुरा-बखरी मुख्य पथ को जाम कर दिया मौके पर गढ़पुरा थाना प्रभारी मनीष कुमार आनंद आकर सभी को समझा-बुझाकर सड़़क जाम हटाया तथा इस घटना में संलिप्त सभी चोरों को बहुत जल्द हीं पकड़ने का आश्वासन लोगों को दिया ।