प्रखंड क्षेत्र के रजौड़ के स्वास्थ्य उपकेंद्र का परिसर बना सार्वजनिक सड़़क व पशुओं का बथान ।

105

गढ़पुरा(बेगूसराय) :  गढ़पुरा प्रखंड के रजौड़ पंचायत अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर स्वास्थ्य उपकेंद्र आम-आवामों के समुचित ईलाज हेतु केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से खोला गया था। लेकिन इस पर कुछ असमाजिक तत्वों का ग्रहण सा लगना प्रतीत होता है।बताते चलें कि जब स्थानीय संवाददाता व कुछ ग्रामीण लोग स्वास्थ्य उपकेंद्र पर करीब 1:40 अपराह्न् में दवा लेने के उद्देश्य से पहुंचे तो स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पाया गया।
वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य उपकेंद्र के परिसर से होकर कभी ट्रेक्टर,तो कभी थ्रेसर का आवागमन होते रहता है तो कहीं गाय का बथान बना है तो कहीं पर उपला ठोका जाता है ।

प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र रजौड़, गढ़पुरा का नारकीय तस्वीर।
इतना ही नहीं बल्कि इस अस्पताल के इर्द-गिर्द काफी मलमूत्र का त्याग किया रहता है , जिससे इस क्षेत्र के नागरिकों को इलाज कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहां के स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि डा० साहब कब आते हैं और कब चले जाते हैं। हमलोगों को पता भी नहीं चलता है। हम गरीब लोग अपना ईलाज कराने के लिए भटकते रहते हैं।
प्रखंड क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इस पर थोड़ा भी ध्यान दे देते तो कुछ हो सकता है।
सेवेन स्टार न्यूज इंडिया,के प्रधान कार्यालय से अशोक कुमार का संवाद प्रकाशित व प्रसारित ।