ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
गढ़पुरा(बेगूसराय) : एकलव्य कोचिंग सेंटर शीतल रामपुर (मौजी हरिसिंह , गढ़पुरा(बेगूसराय) के फंडामेंटल बैच के 24 छात्र-छात्राओं में से कुल 18 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।जिसमें सत्यम कुमार 422 अंक मुस्कान कुमारी 422 अंक , बलराम कुमार 409 अंक , गुड़िया कुमारी 388 अंक , लवली कुमारी 378 अंक एवं स्वाती कुमारी 375 अंक प्राप्त किये हैं । शेष 12 छात्र-छात्राएं भी 60 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये हैं।
निदेशक शिवम कुशवाहा से मिली जानकारी के अनुसार हमारे यहां फंडामेंटल बैच हर वर्ष चलाई जाती है।यहां पठन-पाठन की गुणवत्तापूर्ण उत्तम प्रबंधन है।
प्रबंध-निदेशक किशन कुमार जी के अनुसार हमारे यहां फंडामेंटल बैच हो या कोई भी बैच हर बैच में अनुशासनात्मक कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को अध्ययन करवाई जाती है। साथ हीं सहायक शिक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि हमारे यहां फंडामेंटल बैच :2021-22 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना (बिहार) द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में यहां के छात्र-छात्राएं सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हैं। यही नहीं हमारे यहां छात्राओं के देखरेख के लिए महिला शिक्षिका की भी प्रबंधन है जोकि अनुभवी व संगीत शिक्षा से परिपूर्ण है।छात्र सत्यम कुमार व छात्रा मुस्कान कुमारी ने बताये कि हम सभी छात्र – छात्राओं के द्वारा प्राप्त किये गये परीक्षा परिणामों का श्रेय एकलव्य कोचिंग सेंटर शीतल रामपुर (मौजी हरिसिंह , गढ़पुरा(बेगूसराय) परिवार के प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षकों को दिया जाएगा , क्योंकि छात्र-छात्राओं के ऊपर सही निगाह एवं सच्चे दिल से परिश्रम करने वाले हीं सदा फलते -फूलते हैं।
वहीं यू एम एस डिग्री महाविद्यालय दुन्ही की छात्रा ज्योति कुमारी 12वीं की छात्रा (407 80%+)अंक लाकर एकलव्य कोचिंग सेंटर शीतल रामपुर (मौजी हरिसिंह , गढ़पुरा , बेगूसराय)का नाम रौशन की।साथ हीं ज्योति कुमारी बताती है कि इसका श्रेय एकलव्य कोचिंग परिवार एवं मेरे माता-पिता को दिया जाएगा।यही नहीं ज्योति कुमारी क्षेत्रवासियो से 7 स्टार न्यूज इंडिया, न्यूज पोर्टल के माध्यम नये सत्र में नामांकन करवाने के लिए अपील करती है।