संपूर्ण संसार में‌ खतरा की घण्टी बजने वाली है,इसे कोई भी ताकत नहीं रोक पाएगी।

105

भारत ,नई दिल्ली :        बडा़ खतरा : आज पृथ्वी से टकराएगा सौर तुफान, मोबाइल सिग्नल और सैटेलाइट टीवी में हो सकती है दिक्कत

हाल ही में सूर्य पर एक विस्फोट के बाद अंतरिक्ष में सौर तुफान उठा, 14 मार्च से यह तेजी से पृथ्वी की और बढ़ रहा है और आज हमारे ग्रह से टकराएगा, नासा के मुताबिक, 21,85,200 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से आ रहें सौर तुफान के पृथ्वी से टकराने की आशंका 80 फीसदी है, वैज्ञानिकों ने चेताया कि इसकी वजह से आज सुबह- शाम के वक्त रेडियो व जीपीएस सेवाएं प्रभावित हो सकती है, इस बार पहले के तुफान की तुलना में खतरा तीन गुना ज्यादा है ।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का कहना है कि पिछले कई वर्षों में हमने सूरज में काफी कम हलचल देखीं है, ऐसा अधिकतर सोलर मिनिमम के दौरान ही होता है, लेकिन अब हम सोलर मैक्सिमम की और तेजी से बढ़ रहें हैं। यह 2025 में अधिक तेज होगा।

सोर तुफान के कारण धरती का बाहरी वायुमंडल गर्म होने का सीधा असर उपग्रहों पर पड़ेगा। इससे जीपीएस नैविगेशन, मोबाइल फोन सिगनल और सैटेलाइट टीवी में रूकावट पैदा हो सकती है, पावर लाइन में करंट तेज हो सकता है जिससे ट्रांसफार्मर भी उड़ सकते हैं आमतौर पर ऐसा कम ही होता है।

लेखक:- जय प्रकाश वर्मा
ब्यूरो प्रमुख सह प्रधान संपादक 7 स्टार न्यूज इंडिया,न्यूज पोर्टल ,9430574912