इंजन कटिंग मामला : पंकज के आवास पर छापेमारी

89

इंजन कटिंग मामला : पंकज के आवास पर छापेमारी

प्रतिनिधि, समस्तीपुर: रेल इंजन कटिंग मामले में स्क्रैप कारोबारी पंकज के आवास पर छापेमारी की गई. देर शाम तक छापेमारी चल रही थी. हालांकि किसी की गिरफ्तारी खबर प्रेषण तक नहीं हो पाई थी. यह व्यवसायी नीरज ढन ढानिया का सहयोगी रहा है. जिसे पहले आरपीएफ ने इंजन कटिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

अभी तक नहीं मिला कुर्की
रेल इंजन कटिंग मामले में करीब 3 महीने से अधिक का वक्त गुजर चुका है. ऐसे में मुख्य आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर आर झा के अलावा हेल्पर भी अब तक आरपीएफ के पकड़ से बाहर हैं. इन आरोपियों के खिलाफ कुर्की जब्ती का भी आदेश अब तक जारी नहीं हो पाया है.

यह घटना
मंडल के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास सालों से खरी छोटी लाइन का पुराना वाष्प इंजन माफियाओं ने बेच डाला है. 14 दिसंबर को समस्तीपुर डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा स्टेशन के पास बड़े पुराने भाप इंजन से गैस कटर से इसे कटवा रहे थे. इस द्वार दौरान पूर्णिया आउट पोस्ट के प्रभारी रहमान को डीजल शेड के डी एम ई का फर्जी पत्र दिखाते हुए आरपीएफ को लिखित रूप से मेमो दिया गया. पिकअप प्रवेश की वापसी एंट्री पोस्ट पर नहीं की गई जबकि डीजल शेड में
आबक रजिस्टर पर एक सिपाही की मदद से ट्रक के प्रवेश की जानकारी भी डाल दी गई. हालांकि ऑन ड्यूटी सिपाही संगीता कुमारी ने जब इसकी जांच की तो इसमें फर्जीवाड़ा मिला. जिसकी सूचना मंडल को दी गई..