युवा कांग्रेस ने पीएम का किया पुतला दहन
प्रतिनिधि, समस्तीपुर : जिला युवा कांग्रेस कमिटि की ओर से अम्बेडकर स्थल के निकट पेट्रोल डीजल,रसोई गैस के दामों बेतहाशा मूल्य व्रद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दीकी ने की. जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दीकी ने कहा कि जिस तरह पेट्रोल ,डीजल,एवं रसोई गैस में भाजपा सरकार द्वारा बेतहाशा मूल्य वृद्धि किया जा रहा है, इस मंहगाई का भार जनता नही सह पा रही है. पी एम ने सत्ता में आने से पहले जनता से वादा किया था किअगर मेरी सरकार बनेगी तो महगाई कम करेंगे.विदेशों से काला धन वापस लाएंगे.काला धन तो विदेशों वापस आया नहीं, महगाई कम होने के बजाय आसमान छू रही है. इसलिये युवा कांग्रेस मांग करती है कि बढ़ती हुई मंहगाई पर अंकुश लगाये या अविलंब इस्तीफा दे. मौके पर अमरदीप कुमार, उज्जल सिंह,सुशील कुमार, मनीष कुमार,डोमन राय, नौशाद आलम,अब्दुल मालिक,परमानंद मिश्र,बाल मुकुंद, बिरेन्द्र शर्मा, पिंटू कुमार, संजय कुमार,आदि उपस्थित थे.