हाई स्कूल पास को बैंक जॉब देगा नियोजनालय

119

हाई स्कूल पास को बैंक जॉब देगा नियोजनालय

30 मार्च को कैंप

प्रतिनिधि, समस्तीपुर : जिला नियोजनालय की ओर से हाई स्कूल पास और इससे उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को बैंक में नौकरी का अवसर दे रहा है. जिला नियोजनालय से मिली जानकारी के अनुसार यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक आगामी 30 मार्च को जॉब कैंप लगाकर लोन अफसर के पद पर युवाओं की भर्ती करेगी. राज्य भर के विभिन्न जगहों के लिए भर्ती की जाएगी. बाकायदा एक अच्छे वेतनमान के साथ युवाओं को नौकरी का अवसर दिया जा रहा है.18 से 28 साल उम्र सीमा रखी गई है. भर्ती से पहले युवाओं को साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा.इसके अलावा अभ्यर्थियों को पैन कार्ड, आधार कार्ड ,शैक्षणिक योग्यता आदि सभी के प्रमाण पत्र लेकर मोहनपुर स्थित कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है.