बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड अन्तर्गत दुर्गा मंदिर सुजानपुर में गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन संस्कारशाला के साथ संपन्न हुआ।

95

गढ़पुरा(बेगूसराय):  बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड अन्तर्गत कोरैय पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर स्थित शांतिकुंज हरिद्वार के 24 कुण्डीय तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन संस्कारशाला के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने विभिन्न संस्कारशाला में भाग लिये । मुण्डन संस्कार भी आयोजित किये गये । दीक्षा लेनेवालों एवं हवन करनेवालों की दिन भर श्रद्धालुओं की यज्ञमंडप में तांता लगा रहा । इस महायज्ञ का नेतृत्व गायत्री शक्तिपीठ के बेगूसराय जिला संयोजक शैलेन्द्रकिशोर “झूनझून” जी के द्वारा किया जा रहा था ।

गायत्री महायज्ञ  के तीसरे दिन यज्ञमंडप में श्रद्धालुओं ने हवनकुण्ड में हवन करते हुए।

इस महायज्ञ के तीसरे दिन यज्ञमंडप के संस्कारशाला में श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ लगी रही । हवनकुण्ड में हवन करने व संस्कारशाला में संस्कार करवाने एवं शिक्षा दीक्षा लेनेवालों जमावड़ा देखने को मिला। इसमें मुख्य यजमान कोरैय पंचायत के मुखिया संतोष कुमार झा ,सरपंच रामनरेश सिंह समेत 551 कुमारी कन्याओं ने क्लश रखे थे।

मुख्य यजमान कोरैय पंचायत के मुखिया संतोष कुमार झा व अन्य यज्ञमंडप में हवन करते हुए।तस्वीर

इस महायज्ञ में टोली नायक के रूप में विनय केशरी जी थे।अंतिम दिन भी यज्ञ मंडप में संतों का प्रवचन  सुनने  के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।गायत्री महायज्ञ के यज्ञशाला में आनेवाले श्रद्धालुओं का अतिथि सत्कार के लिए ग्रामीण युवा तत्पर डटे रहे । मौके पर सुनिल सिंह , सुशील सिंघानियांं ,  विद्यानंद चौधरी , नंदकिशोर चौधरी,गुड्डू कुमार,सोनु कुमार इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।