
ब्यूरो प्रमुख :- मित्रों, 7 Star News India मेें आपका हार्दिक स्वागत है।
नावकोठी (बेगूसराय): बेगूसराय जिले के नावकोठी प्रखंड अन्तर्गत शहीद भगत सिंह चौक समसा में शोषित समाज दल यूथ बेगूसराय द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह की 91वीं शहादत दिवस समारोह पर शहीदे आजम भगत सिंह की तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया।प यह कार्यक्रम अर्जक संघ सह शोषित समाज दल बेगूसराय के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस वीडियो में खबरें विस्तार से है। इस चैनल को सबस्क्राइब जरूर करें।