अमरनाथ, गांधीधाम एक्सप्रेस का नियंत्रित परिचालन

69

अवध, अमरनाथ, गांधीधाम एक्सप्रेस का नियंत्रित परिचालन

सुगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नरकटियागंज-साठी रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य

प्रतिनिधि, समस्तीपुर :
समस्तीपुर मंडल के सुगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नरकटियागंज और साठी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है तथा परिचालन बहाली के लिए तकनीकी कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए दिनांक 25 से 27 मार्च तक प्री-एनआई तथा 28 एवं 29 मार्च को एनआई कार्य किया जाना है. उक्त अवधि में इस रेलखंड से गुजरने वाली मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेन
26 से 29 मार्च तक बरौनी से प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस को बापूधाम मोतिहारी और चनपटिया के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
23 मार्च को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर और चनपटिया स्टेशन के बीच 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.25 मार्च को गांधीधाम से प्रस्थान करने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल को कप्तानगंज और पनियहवा के बीच 90 मिनट तथा बगहा और चमुआ के बीच 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.26 मार्च को देहरादून से प्रस्थान करने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को बगहा और चमुआ के बीच 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

आंशिक समापन कर चलाई जाने वाली ट्रेन
25 से 29 मार्च तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन चनपटिया स्टेशन पर किया जायेगा. 25 से 29 मार्च तक गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर किया जायेगा.
27 से 29 मार्च तक गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर किया जायेगा. 27 एवं 28 मार्च तक गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर किया जायेगा.
27 से 29 मार्च तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चनपटिया स्टेशन पर किया जायेगा.27 से 29 मार्च तक रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05587 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन गोखुला स्टेशन पर किया जायेगा. 27 एवं 28 मार्च को पाटलीपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15201 पाटलीपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन कुमारबाग स्टेशन पर किया जायेगा.

आंशिक प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेन
23 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से किया जायेगा. 25 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ कुमारबाग स्टेशन से किया जायेगा. 25 से 29 मार्च तक नरकटियागंज, से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से किया जायेगा . 28 एवं 29 मार्च को नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से किया जायेगा.27 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से किया जायेगा. 25 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से किया जायेगा. 28 से 30 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15202 नरकटियागंज-पाटलीपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से किया जायेगा. 27 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05588 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का आंशिक प्रारंभ गोखुला स्टेशन से किया जायेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन
24 से 28 मार्च तक आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते की जायेगी. 25 से 29 मार्च तक रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते की जायेगी.