बेगूसराय जिले के कोरैय के सुजानपुर में दुर्गा मंदिर परिसर स्थित गायत्री महायज्ञ में सिर्फ देव स्थापना व यज्ञ आयोजन हुआ।

117

गढ़पुरा(बेगूसराय) : बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखण्ड अन्तर्गत कोरैय पंचायत के दुर्गा मंदिर सुजानपुर परिसर स्थित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में कोई संस्कार का कार्यक्रम नहीं हुआ था।संपूर्ण गायत्री महायज्ञ के संस्कार कार्यक्रम का नेतृत्व गायत्री शक्तिपीठ के बेगूसराय जिला संयोजक शैलेन्द्रकिशोर “झूनझून” जी द्वारा किया जा रहा था । यह गायत्री महायज्ञ 21 मार्च 2022 से आरंभ होकर 22 मार्च 2022 को देवस्थापना व यज्ञ आयोजन हीं मात्र हुआ । इस अवसर पर कोरैय पंचायत के मुखिया संतोष कुमार झा (मुख्य यजमान) अपने पत्नी के साथ मुख्य क्लश पर पूजा अर्चना किये एवं सरपंच रामनरेश सिंह समेत अन्य 551 कुमारी कन्याओं द्वारा अपने अपने क्लश पर पूजा अर्चना की गई ।

24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की आखिरी संस्कार कार्यशाला में
23 मार्च 2022 को आप सप्रेम सादर आमंत्रित हैं।

दिन के प्रात:कालीन एवं संध्या बेला में अतिथि सत्कार व संत के द्वारा प्रवचन किया जाता रहा । 23 मार्च 2022 को संस्कार का कार्यक्रम भी किया जाएगा । संत का प्रवचन सुनने के लिए सत्संग प्रेमियों का संतसमागम में गोता लगाते हुए दिखे । कल अनुयाइयों द्वारा गायत्री महायज्ञ में संतों से शिक्षा दिक्षा व संस्कार दान लेने कार्यक्रम में अंबार लगनेवाला है , जिसमें आप भी सादर आमंत्रित हैं । आप इस संस्कार कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करें, क्योंकि ये बारंबार नहीं मिलता है । आशा है कि निश्चित रूप से शामिल होंगे । 22 मार्च 2022 को पूण्य का भागी बनने के लिए यज्ञ कार्यशाला में दर्शकों का तांता लगा रहा । कल आखिरी कार्यक्रम है , जिसमें आप शामिल होना नहीं भूलेंगे । मौके पर ग्रामीण युवाओं द्वारा अतिथि सत्कार सही नजरिए से किया जा रहा है ।