9 माह से बंद महिला प्रतीक्षालय की उठी समस्या

71

9 माह से बंद महिला प्रतीक्षालय की उठी समस्या

जंक्शन पर एस आई जी की बैठक

प्रतिनिधि, समस्तीपुर: समस्तीपुर जंक्शन पर विगत 9 माह से महिला प्रतीक्षालय बंद है. समस्तीपुर जंक्शन की एस आई जी की बैठक एसएस कार्यालय में हुई. जिसमें यह मुद्दा उठाया गया. अध्यक्षता स्टेशन प्रबंधक के पी राय ने की.इसमें मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार ने बंद प्रतीक्षालय का मुद्दा उठाया जिस पर संबंधित विभाग की ओर से बताया गया कि स्टेशन का छत डैमेज होने के कारण फिलहाल महिला प्रतीक्षालय बंद है. इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने समस्तीपुर यार्ड में जगह-जगह टूटे हुए घेरा बंदी को शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की जिसे यार्ड में आवंछित तत्वों की प्रवेश नहीं हो सके. आरक्षण पर्यवेक्षक शशिकांत सिंह ने रिजर्वेशन हॉल में यात्रियों के लिए पंखा, एग्जास्ट फैन की व्यवस्था करने को कहा. जिस पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर विनोद कुमार ने शीघ्र ही पंखा और फैन लगाने की बातें कहीं. जीआरपी इंस्पेक्टर अच्छेलाल यादव ने थाना परिसर में साफ-सफाई नहीं होने की शिकायत की. साथ इसके समाधान की भी मांग की. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुष्पक कुमार ने स्टेशन परिसर में, प्लेटफार्म में पार्सल के ठेला और वाहनों के आवागमन के कारन साफ सफाई में दिक्कत होने की शिकायत की. जिस पर मुख्य वाणिज्य अधीक्षक अशोक गिरी ने कहा कि भारी सामानों को ट्रेन के चढ़ाने के क्रम में ठेला व अन्य वाहनों का उपयोग किया जाता है. जिस पर लगाम लगाना संभव नहीं है. वहीं उन्होंने पार्सल में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने की शिकायत की. इसके अलावा अन्य स्टेशनों के तर्ज पर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में एसी की व्यवस्था करने की मांग भी उठाई गई. मौके पर उप स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, विमल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.