आम हड़ताल की सफलता को लेकर सेमिनार

67

आम हड़ताल की सफलता को लेकर सेमिनार

समस्तीपुर:
एटक जिला कमेटी की ओर से 28 – 29 मार्च के राष्ट्रीय हड़ताल पर सेमिनार आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता खेत मजदूर यूनियन के जिला महासचिव अनिल प्रसाद ने की. सेमिनार को संबोधित करते हुए एटक महासचिव रामविलास शर्मा ने जिला के तमाम मेहनत करा मजदूर, छात्र, नौजवान, एवं किसानों की इस हड़ताल में भागीदारी का आवाहन किया. रामचंद्र राय ने किसानों की दुर्गति की चर्चा करते हुए इस सरकार के खिलाफ इस हड़ताल में किसानों के बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात की. एटक जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार देव ने एटक के स्थापना काल वर्ष 1920 से लेकर आज तक देश की आजादी की लड़ाई और आजाद भारत में मजदूर छात्र नौजवान के हित की हिफाजत की लड़ाई और उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. 28-29 मार्च का हड़ताल देश में मजदूर हित में बने कानूनों को सरकार द्वारा समाप्त करने की विरोध में है. सेमिनार को राज्य एटक के सचिव नारायण पूर्वे ने संबोधित करते हुए निर्माण मजदूरों का सरकार द्वारा ठगने के प्रयास का पर्दाफाश किया. 17-18 अप्रैल को भवन निर्माण मजदूर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की समस्तीपुर में होने वाली बैठक को ऐतिहासिक बनाने की अपील की. बैठक को भाकपा अंचल मंत्री राम अवतार ठाकुर ने भी संबोधित किया. सेमिनार को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने 28-29 मार्च के राष्ट्रीय हड़ताल में भाकपा समर्थन करते हुए हड़ताल को सफल बनाने का आश्वासन दिया.