मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर की तैयारी
खाली ट्रेनों में लागू की गई व्यवस्था
प्रतिनिधि, समस्तीपुर : होली स्पेशल ट्रेनों के बाद अब वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी जैसे मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यात्री जनरल टिकट पर अनारक्षित बोगी में सफर की तैयारी शुरू हो गई है. रेलवे ने पहले लॉकडाउन के लगभग 2 साल बाद खाली अनारक्षित डब्बों में एक बार फिर से यह सुविधा बहाल कर दी है. विगत दिनों रेलवे ने सुविधा के बहाल करने की घोषणा की थी. मगर अग्रिम आरक्षण अवधि के कारण इसकी शुरुआत ट्रेनों में नहीं हो पाई थी. हालांकि एक बार फिर से सप्ताह के अंत से यह सुविधा यात्रियों के बीच शुरू कर दी गई हैं. ऐसे में यात्रियों को अब जनरल कोच में जनरल टिकट पर सफर करने के दौरान इसी तरह की फाइन की समस्या नहीं झेलनी होगी. पहले जहां बगैर आरक्षण टिकट के जनरल कोच में सफर करने पर 250 रूपये का फाइन ऐसे यात्रियों को अदा करना होता था. इसके अलावा अग्रिम आरक्षण की अनिवार्यता भी यात्रियों के लिए काफी परेशान करती थी. छोटे दूरी के यात्री कई बार तो ऐसे ही ट्रेन में बैठ जाते थे. जिसके बाद उन पर जुर्माना लगता था. बताते चलें कि लॉक डाउन के बाद ही जनरल कोच को भी आरक्षित कर दिया गया था. ऐसे में यात्रियों को सीधे टिकट काउंटर से टिकट खरीद कर अनारक्षित कोच में बैठ जाने की सुविधा नहीं मिल पा रही थी.
अनारक्षित टिकट काउंटर से कट सकेंगे टिकट
रेल मंडल में अनारक्षित कोच की बुकिंग की स्थिति को देखते हुए ट्रेनों की सूची बनाई जा रही हैं. जिसके आधार पर वैशाली सहित महत्वपूर्ण ट्रेनों पर कोई फैसला ले लिया जाएगा. हालांकि अनारक्षित टिकट काउंटर से इन ट्रेनों के समय भी जनरल टिकट जारी किए जाएंगे. ऐसे में यात्री के लिए काउंटर से जनरल टिकट खरीदने की व्यवस्था कर दी गई है. वही रेल मंडल पहले से आरक्षित सीट वाले यात्रियों की सुविधा पर भी विचार विमर्श कर रहा है जिससे उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो. हालांकि साफ तौर पर जनरल टिकट खरीद कर यात्रा करने पर अब फाइन से छुटकारा यात्रियों को मिल पाएगा.