जयनगर पटना इंटरसिटी रद्द, जनहित, अगरतला राजधानी का रूट डायवर्ट
बरौनी गोंदिया, मौर्य व शहिद एक्सप्रेस नियंत्रित
हाजीपुर- चकमकरंद-अक्षवटराय नगर रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य
प्रतिनिधि, समस्तीपुर :
सोनपुर मंडल के हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण के अंतिम भाग के रूप में हाजीपुर-चकमकरंद-अक्षयवटराय नगर के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है तथा परिचालन बहाली के पूर्व सिगनल, ट्रैक लिंकिंग, क्रासिंग प्वाइंट सहित सभी तकनीकी कार्यों को अंतिम रूप देने हेतु 21 मार्च से 23 मार्च तक प्री-एनआई एवं 24 मार्च को एनआई कार्य किया जाना है. सी पी आर ओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त अवधि में इस रेलखंड से गुजरने वाली मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.
रद्द की गई ट्रेनें
गाड़ी संख्या 03379 बरौनी-पटना मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 24 मार्च को रद्द रहेगा.गाड़ी संख्या 15549/15550 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 24 मार्च को रद्द रहेग.गाड़ी संख्या 05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 24 मार्च को आंशिक रूप से पाटलीपुत्र और मुजफ्फरपुर के बीच रद्द रहेगा.
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
23 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 20502 आनंद विहार टर्मिनस-अगरतल्ला तेजस राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-मोकामा-न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा. 23 मार्च को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-पनियाहवा-कपरपुरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा.24 मार्च को पाटलीपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पाटलीपुत्र-मोकामा-न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा.24 मार्च को बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया परमानन्दपुर-पहलेजाघाट- पाटलीपुत्र-मोकामा के रास्ते किया जाएगा. 23 मार्च को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वाेत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-मोकामा-न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा.
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेन
24 मार्च को पटना से प्रस्थान करने वाली 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन हाजीपुर में किया जाएगा और यहीं से यह गाड़ी 03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल बनकर बरौनी के बदले हाजीपुर से ही पटना के लिए प्रस्थान करेगी. नरकटियागंज से प्रस्थान करने वाली 15202 नरकटियागंज-पाटलीपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन भगवानपुर में किया जाएगा और यहीं से यह गाड़ी 15201 पाटलीपुत्र-नरकटियागंज बनकर पाटलीपुत्र के बदले भगवानपुर से ही नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी. रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा और यहीं से यह गाड़ी 15516 दानापुर-रक्सौल बनकर दानापुर के बदले मुजफ्फरपुर से ही रक्सौल के लिए प्रस्थान करेगी.
पुनर्निधारित समय पर चलाई जाने वाली ट्रेन
24 मार्च को सोनपुर से प्रस्थान करने वाली 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल सोनपुर से 120 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी.
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेन
21 मार्च को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को कटिहार और चकसिकंदर के बीच 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. 22 मार्च एवं 23 मार्च को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को कटिहार और चकसिकंदर के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
22 एवं 23 मार्च को बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को छपरा ग्रामीण और हाजीपुर के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. 21 मार्च को आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस को छपरा और सोनपुर के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.24 मार्च को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस को समस्तीपुर और सराय के बीच 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
24 मार्च गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस को छपरा और सोनपुर के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. बरौनी से प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को बरौनी और सराय के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.