12वीं के छात्र-छात्राओं ने बेहतर परीक्षा परिणाम लाकर अपने माता-पिता एवं गुरूओं का नाम रौशन किया ।

147

दिनकर कोचिंग सेन्टर बरैपुरा ,बेगूसराय के छात्र-छात्राओं ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार, पटना द्वारा प्रकाशित परीक्षा परिणाम में 80%(प्रतिशत) से ऊपर अंक  लाकर अपने शिक्षा केन्द्र के साथ  बेगूसराय का नाम राज्य स्तर पर रौशन किया। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अफरोज आईएससी में 467 अंक लाकर राज्य स्तर पर छठा रैंक प्राप्त किया।इस कोचिंग सेन्टर में 16 छात्र-छात्राएं 80%(प्रतिशत) से ऊपर अंक प्राप्त करके दिनकर कोचिंग सेन्टर बरैपुरा बेगूसराय  का नाम रौशन किया।विद्यार्थियों में मोहम्मद अफरोज का कहना है कि हमसभी विद्यार्थिओं के पीछे पप्पू सर जी का मेहनत ईमानदारीपूर्वक सच्ची लगन से हुआ करता था ।विद्यार्थियों के द्वारा लाया गया परीक्षा परिणाम का श्रेय दिनकर कोचिंग सेन्टर बरैपुरा बेगूसराय के संचालक पप्पू सर जी को दिया जाएगा।

दिनकर कोचिंग सेन्टर बरैपुरा,बेगूसराय

वहीं दूूूसरी तरफ एकलव्य कोचिंग सेन्टर शीतलरामपुर (मौजीहरिसिंह) के छात्र-छात्राएं भी बेहतर परीक्षा परिणाम लाकर अपने शिक्षा केन्द्र को नाम रौशन किया।इस कोचिंग सेन्टर की एक छात्रा ज्योति कुमारी 407 (+80% प्रतिशत) अंक लाकर अपना नाम रौशन की ।

एकलव्य कोचिंग सेन्टर शीतलरामपुर,गुदार घाट पूल से पूरब (मौजीहरिसिंह)

एकलव्य कोचिंग सेन्टर शीतलरामपुर (मौजीहरिसिंह) के निदेशक से मिली जानकारी के अनुसार हमारे यहां से 27 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से 24 छात्र-छात्राएं (60% से 80%) अंक लाकर अपने माता-पिता एवं गुरूओं का नाम रौशन किया । एकलव्य कोचिंग सेन्टर शीतलरामपुर (मौजीहरिसिंह) के निदेशक बताते हैं कि हमारे यहां से विद्यार्थी जो भी परिणाम लाएं हैं । यह परिणाम यहां के पूरे टीम के द्वारा मेहनत का नतीजा है। हमारे यहां प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा दिया जाता है। नये सत्र में नामांकन ली जा रही है,यथाशीघ्र अपने विद्यार्थियों का नामांकन करवाएं।